SSC JE Result 2024: SSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC जूनियर इंजीनियर (JE) पेपर II 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इससे पहले SSC JE पेपर I के परिणाम 20 अगस्त 2024 को घोषित किए गए थे. उसके बाद 6 नवंबर 2024 को पेपर II परीक्षा हुई थी. इसके अलावा उम्मीदवारों को 9 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 के बीच अपने ऑप्शन कम प्रिफरेंस डिटेल्स ऑनलाइन जमा करने का अवसर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं वो CRPF ऑफिसर जो राष्ट्रपति भवन में रचाएंगी शादी? UPSC में मिली थी इतनी रैंक

ऑफिशियल पीडीएफ में लिखा है, “परीक्षा के पेपर- II की प्रोविजनल आंसर की के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन की सावधानीपूर्वक जांच की गई है और जहां भी आवश्यक हो, आंसर की को संशोधित किया गया है. परीक्षा के नोटिस के प्रावधान के अनुसार पेपर- I और पेपर- II दोनों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का उपयोग अंतिम मेरिट और कट-ऑफ अंक निर्धारित करने के लिए किया गया है.”

यह भी पढ़ें- किस भारतीय को सबसे पहले मिली अमेरिका की नागरिकता? सिटिजनशिप पाने के लिए देने पड़ते थे ऐसे सबूत

SSC JE Result 2024 चेक करने के स्टेप्स-
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एसएससी जेई पेपर 2 रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
चरण 1 : आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
चरण 2 : होमपेज पर Result टैब पर क्लिक करें.
चरण 3 : SSC JE पेपर 2 रिजल्ट के लिए लिंक का पता लगाएं और उस पर क्लिक करें.
चरण 4 : रिजल्ट पीडीएफ अगली विंडो में खुल जाएगा.
चरण 5 : आधिकारिक वेबसाइट से SSC JE पेपर 2 परिणाम 2024 पीडीएफ डाउनलोड करें.
चरण 6 : इसे अपने डिवाइस पर सेव करके रखें या इसका प्रिंट ले लें.

यह भी पढ़ें- पढ़ाई छोड़ने से लेकर 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' तक, प्रेरणा से भरा हुआ है इस IPS अधिकारी का सफर

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से SSC JE पेपर 2 परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.  

उम्मीदवार SSC JE पेपर 2 रिजल्ट के बारे में नोटिस पढ़ने करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Write%20up_Final%20Result%20_JE_2024_03022025.pdf

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
SSC JE Result 2024 paper 2 released at ssc gov in here is direct link to check
Short Title
एसएससी ने जारी किया जूनियर इंजीनियर पेपर II का रिजल्ट, यूं करें चेक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IIT JAM Result 2025
Caption

IIT JAM Result 2025

Date updated
Date published
Home Title

एसएससी ने जारी किया जूनियर इंजीनियर पेपर II का रिजल्ट,  यूं करें चेक

Word Count
407
Author Type
Author