SSC GD Final Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF शामिल हैं. जो उम्मीदवार SSC की GD परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल SSC वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल), सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल), एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल), आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस), एफ-एआर (असम राइफल्स) और एसएसएफ (सचिवालय सुरक्षा बल) के कुल 46,617 पदों पर भर्तियों यह रिजल्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- IFS अपाला मिश्रा ने पति संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, काफी खूबसूरत है लव स्टोरी
वहीं विभिन्न न्यायालय आदेशों के कारण 17 उम्मीदवारों के संबंध में वैकेंसी को आरक्षित रखा गया है और आठ उम्मीदवारों की सिफारिशें न्यायालय मामलों के परिणाम के अधीन होंगी, जबकि 845 उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम न्यायालय के आदेशों/संदेहास्पद कदाचार के कारण रोक दिए गए हैं. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी, जिसमें 30 मार्च को एक एडिशनल सेशन था. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार पीएसटी/पीईटी में शामिल होने के पात्र थे.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं IAS Tina Dabi? जानें वर्तमान पोस्टिंग और निजी जीवन से जुड़ी डिटेल्स
SSC GD Final Result 2024 कैसे करें चेक
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
चरण 2: अपना यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
चरण 3: अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.
यहां क्लिक कर डायरेक्ट चेक करें अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट- https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Final%20Result%20_Write%20up_CTGD%202024_13122024.pdf
इस भर्ती के लिए उपलब्ध कुल 46,617 पदों में से 12,076 पद बीएसएफ के लिए, 13,632 पद सीआईएसएफ के लिए, 9,410 पद सीआरपीएफ के लिए, 1,926 पद एसएसबी के लिए, 6,287 पद आईटीबीपी के लिए, 2,990 पद एआर के लिए और 296 पद एसएसएफ के लिए हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नए CM को है कानून से बिजनेस तक की समझ, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं देवेंद्र फडणवीस
आयोग द्वारा कोई आरक्षित सूची/प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाती. फाइनल रिजल्ट में खाली पदों और चयनित उम्मीदवारों के शामिल न होने या किसी अन्य कारण से उत्पन्न वैकेंसी को संबंधित विभागों (यानी सीएपीएफ) द्वारा अगले वर्ष की भर्ती चक्र में आगे बढ़ाया जाएगा, इसकी जानकारी एसएससी जीडी रिजल्ट नोटिफिकेशन में दी गई है. इसमें कहा गया है कि सभी चयनित और अचयनित उम्मीदवारों के मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SSC ने जारी किया जनरल कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट, ssc.gov.in पर यूं करें चेक