SSC CGL Admit Card 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज 14 जनवरी 2025 को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. टियर 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से SSC CGL टियर 2 परीक्षा सिटी स्लिप 2024 को डाउनलोड और चेक कर सकते हैं. SSC CGL 2024 टियर 2 की परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें- मिलिए सतना की अफसर बिटिया प्रिया पाठक से, रातभर पढ़ाई करके DSP से बनीं डिप्टी कलेक्टर
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, "परीक्षा के लिए 'एडमिशन सर्टिफिकेट' और 'स्क्राइब एंट्री पास' 14.01.2025 से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसे आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है."
यह भी पढ़ें- लंदन से पढ़ाई, यूके लाइसेंस... ब्यूटी विद ब्रेन हैं IAS अतहर आमिर खान की डॉक्टर वाइफ
एसएससी सीजीएल 2024 टियर 2 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवारों को अपने एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: लॉगिन बटन पर क्लिक करें और आपका एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: हॉल टिकट डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए प्रिंटआउट लें.
यह भी पढ़ें- मिस इंडिया फाइनलिस्ट जिन्होंने छोड़ दिया मॉडलिंग का करियर, जानें UPSC क्रैक करके भी क्यों नहीं बन पाईं IAS
इसभर्ती अभियान का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में 17,727 ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों को भरना है. SSC CGL टियर 1 भर्ती परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी और आंसर की पिछले साल अक्टूबर में जारी की गई थी. आयोग ने 3 दिसंबर को SSC CGL 2024 टियर 1 का रिजल्ट और 17 दिसंबर को स्कोरकार्ड जारी किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SSC CGL Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड कर पाएंगे एसएससी सीजीएल का एडमिट कार्ड?