SSC CGL 2024 Tier 1: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर-1 के मार्क्स जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार 31 दिसंबर तक अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- SBI ने क्लर्क के 13,735 पदों पर निकाली भर्तियां, जानें कैसे होगा सिलेक्शन
SSC ने क्या कहा
एसएससी की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया, 'शॉर्टलिस्ट किए गए और नॉट-शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर अपने रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करके 16.12.2024 (शाम 6:00 बजे) से 31.12.2024 (शाम 6:00 बजे) तक अपने पर्सनल नंबरों को चेक कर सकते हैं.'
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार अब देंगे टियर-2 की परीक्षा
टियर 1 में चुने गए उम्मीदवारों को अब टियर-2 की परीक्षा देनी होगी. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' कैटिगरी में कुल 17,727 पदों को भरना है. एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे गए थे जिन्हें चार खंडों सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी समझ में विभाजित किया गया था. प्रत्येक खंड में 50 अंकों के 25 प्रश्न शामिल थे जिससे कुल परीक्षा 200 अंकों की हो गई. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक एसएससी सीजीएल टियर 2 की परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें अपने मार्क्स
एसएससी सीजीएल भारत में सबसे अधिक कॉम्पिटेटिव रिक्रूटमेंट एग्जाम में से एक है जिसमें हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं. यह विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SSC CGL 2024 Tier 1 के मार्क्स जारी, ssc.gov.in पर इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक