SOF IMO Result 2024-25: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org पर इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (IMO) परिणाम 2024-25 का ऐलान कर दिया है. परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी कर दी गई है. फाउंडेशन ने पहले ही नेशनल साइंस ओलंपियाड ( एनएसओ ) और इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (आईईओ) के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC Interview: सूट या साड़ी यूपीएससी इंटरव्यू में क्या पहनकर जाएं? जानें ड्रेस कोड से जुड़ी अहम बातें
SOF IMO परीक्षा के बारे में
इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड कक्षा 1-12 तक के स्टूडेंट्स के लिए एक वार्षिक प्रतियोगिता है. यह परीक्षा मैथमेटिकल रीजनिंग और लॉजिकल एबिलिटी में उनके ज्ञान और कौशल का आकलन करती है. यह परीक्षा प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग आयोजित की जाती है तथा इसके दो स्तर होते हैं.
लेवल 1 परीक्षा सभी कक्षाओं (1 से 12) के लिए खुली है. लेवल 2 परीक्षा केवल कक्षा 3 से 12 के लिए है. कक्षावार लेवल 1 परीक्षा में भाग लेने वाले टॉप 5 प्रतिशत छात्रों को लेवल 2 परीक्षा के लिए चुना जाता है. इस बार आईएमओ लेवल 1 परीक्षा 22 अक्टूबर, 19 नवंबर और 12 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे हैं ISRO के नए चीफ डॉ. वी नारायणन? अचीवमेंट्स जान रह जाएंगे हैरान
कैसे करना होता है आवेदन-
केवल स्कूल ही परीक्षा से 30 दिन पहले तक आवेदन कर सकते हैं. छात्र व्यक्तिगत रूप से अपना आवेदन जमा नहीं कर सकते.
एसओएफ इंटरनेशनल ओलंपियाड के विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार और छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती हैं जैसे कक्षा 1 से 12 तक के लिए इंटरनेशनल, रीजनल और स्कूल टॉपर पुरस्कार. टॉप तीन इंटरनेशनल रैंक होल्डर्स को नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे जबकि रीजनल और स्कूल स्तर के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.
छात्रों की सफलता में योगदान के लिए स्कूलों और शिक्षकों को इंटरनेशनल, रीजनल और डिस्ट्रिक्ट स्तर पर पुरस्कार और छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं. इसके अलावा स्कूल प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को भी प्रशंसा प्रमाण पत्र और उपहार दिए जाते हैं.
एसओएफ आईएमओ रिजल्ट 2024-25 को चेक करने के लिए सीधा लिंक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SOF IMO Result 2024-25: इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड का रिजल्ट जारी, जानें विनर्स को क्या प्राइज़ मिलेगा