SNAP Result 2024: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड (SNAP) 2024 परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने SNAP ID और पासवर्ड से लॉग इन करके आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org से अपने स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) SNAP परीक्षा का आयोजन करती है जिसे पास करके MBA और PGDM जैसे पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन मिल पाता है. इस साल यह परीक्षा पूरे भारत में कंप्यूटर आधारित प्रारूप में तीन तारीखों 8 दिसंबर, 15 दिसंबर और 21 दिसंबर को आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें- आजकल कहां पोस्टेड हैं UPSC टॉपर IAS श्रुति शर्मा? 1 नंबर से इंटरव्यू में चूकी लड़की कैसे बनी टॉपर
SNAP Result 2024 को कैसे करें डाउनलोड-
- आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं
- "SNAP 2024 Result" के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विंडो में अपना SNAP आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- अपने स्कोरकार्ड तक पहुंचने और डाउनलोड करने के लिए विवरण सबमिट करें.
SNAP 2024 रिजल्ट को डाउनलोड करने का सीधा लिंक
एक उम्मीदवार SNAP के लिए अधिकतम तीन टेस्ट दे सकता था. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक टेस्ट देता है तो SNAP 2024 में उस प्रयास को अंतिम माना जाएगा जिसमें सबसे अधिक नंबर मिले हैं और कोई सामान्यीकरण नहीं होगा. हालांकि विश्वविद्यालय ने कहा कि SNAP परीक्षा के प्रश्नपत्र तीनों सेटों में कठिनाई के स्तर के अनुसार सामान्यीकृत किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बंगाल की वो लड़की जो बनीं भारत की पहली महिला डॉक्टर, हमसफर ने यूं दिया सफर में साथ
SNAP 2024 रिजल्ट के बाद अब आगे क्या
रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल डिस्कशन (जीई-पीआई) में शामिल होना होगा. उम्मीदवार को उनके SNAP प्रतिशत के आधार पर आगे की सिम्बायोसिस एमबीए प्रवेश प्रक्रिया (जीई-पीआई) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों को जीई-पीआई की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को लगातार चेक करते रहना होगा.
प्रत्येक संस्थानों की एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अलग-अलग प्रक्रिया होती है. शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ की गणना भी प्रत्येक प्रोग्राम के लिए अलग-अलग की जाती है. SNAP प्रतिशत के आधार पर एक उम्मीदवार को एक से अधिक प्रोग्राम के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीदवार को प्रत्येक प्रोग्राम के लिए अलग-अलग GE-PI में भाग लेना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SNAP Result 2025: SNAP परीक्षा के नतीजे जारी, snaptest.org से यूं चेक करें रिजल्ट