SBI Clerk Mains Admit Card 2025: SBI ने 1 अप्रैल को जूनियर एसोसिएट्स मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करके एसबीआई की ऑफशियल वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
एसबीआई क्लर्क की मेन्स परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को होने वाली है. 28 मार्च को जारी किए गए एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें- एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट कब होगा जारी? जानें कितना जा सकता है कटऑफ
एसबीआई क्लर्क की मेन्स परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा का कॉल लेटर, एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे पासपोर्ट, आधार, पैन कार्ड) के साथ लाना होगा. आईडी की एक सेल्फ वेरिफाइड फोटोकॉपी भी उम्मीदवारों को अपने साथ लानी होगी.
यह परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट तक चलेगी, जिसमें चार खंडों में 190 सवाल पूछे जाएंगे जो 200 नंबरों के होंगे. इस पेपर में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस (50 अंक), जनरल इंग्लिश (40 अंक), क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड (50 अंक) और रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड (60 अंक) से सवाल पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें- SBI Clerk Admit Card 2025 इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे डाउनलोड, जानें कितने नंबरों का होगा प्रीलिम्स एग्जाम
SBI Clerk Mains Admit Card 2025 कैसे करें डाउनलोड-
उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर Career सेक्शन पर क्लिक करें और एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 के लिए दिए गए लिंक का चयन करें.
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके डिटेल्स को वेरिफाई करें और इसकी कॉपी डाउनलोड करके रख लें.
यहां क्लिक करके भी आप SBI Clerk Mains Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SBI Clerk Mains Admit Card 2025
SBI Clerk Mains Admit Card 2025: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एसबीआई क्लर्क के मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड