AISSEE 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा को पास करके स्टूडेंट्स 2025-26 सत्र के लिए सैनिक स्कूलों और स्वीकृत नए सैनिक स्कूलों की छठी और नौवीं क्लास में एडमिशन पा सकेंगे. योग्य उम्मीदवार ऑफशियल AISSEE पोर्टल के माध्यम से 24 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. छात्रों के नॉलेज कोटेस्ट करने और देशभर के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की पहचान के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- UPSC 2023 टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को 10वीं-12वीं में मिले थे कितने नंबर?

महत्वपूर्ण तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 24 दिसंबर, 2024
आवेदन की आखिरी तारीख: 13 जनवरी, 2025 (शाम 5:00 बजे)
शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख: 14 जनवरी 2025 (रात 11:50 बजे)
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो: 16-18 जनवरी 2025
एडमिट कार्ड की तारीख: बाद में घोषित की जाएगी
एंट्रेंस एग्जाम की तारीख: बाद में घोषित की जाएगी

यह भी पढ़ें- अब 5वीं और 8वीं क्लास में फेल होने पर नहीं होगा अगली क्लास में प्रमोशन, केंद्र ने खत्म की 'नो डिटेंशन पॉलिसी'

उम्मीदवारों को अंतिम समय में किसी भी समस्या से बचने के लिए निर्धारित समय के अंदर आवेदन प्रक्रिया को पूरी करने की सलाह दी जाती है. 

AISSEE 2025 आवेदन शुल्क
AISSEE 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है. आवेदकों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा-
सामान्य / रक्षा / ओबीसी (एनसीएल): 800 रुपये 
एससी / एसटी: 650 रुपये

स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन की पुष्टि के लिए शुल्क का भुगतान 14 जनवरी 2025 की समय सीमा के अंदर करना होगा.

यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS रिया डाबी के पति मनीष कुमार? यहां शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

AISSEE 2025 के लिए पात्रता मानदंड
AISSEE 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उस कक्षा के आधार पर नीचे बताई गई पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जिसमें वे एडमिशन पाना चाहते हैं:
कक्षा VI पात्रता
आयु सीमा: 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच (1 अप्रैल 2013 और 31 मार्च 2015 के बीच पैदा हुए) लड़के और लड़कियों दोनों के लिए खुला है.

कक्षा IX पात्रता
आयु सीमा: 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच (1 अप्रैल 2010 और 31 मार्च 2012 के बीच पैदा हुए) किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा VIII पास होना चाहिए. 

ये रहा ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sainik School Admission apply for AISSEE 2025 at aissee nta nic in know important details here
Short Title
सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता-फीस जैसी अहम डिटेल्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sainik School Admission
Caption

Sainik School Admission

Date updated
Date published
Home Title

सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता-फीस जैसी अहम डिटेल्स

Word Count
443
Author Type
Author