RSMSSB Stenographer Result 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. RSMSSB स्टेनोग्राफर चरण 1 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in से परिणाम देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 12वीं पास इस तारीख से करें आवेदन
RSMSSB स्टेनोग्राफर चरण II परीक्षा के लिए लगभग 15 गुना अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. चरण 1 की परीक्षा 5 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी. बोर्ड ने कुल 474 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. उनमें से 194 वैकेंसी स्टेनोग्राफर के पद के लिए और 280 निजी सहायक ग्रेड- II पदों के लिए थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी का मौका, जानें योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल्स
RSMSSB Stenographer Result 2024 कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर rssb. rajasthan .gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: राजस्थान RSMSSB रिजल्ट का लिंक खोलें.
स्टेप 4: RSMSSB CET एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
बोर्ड ने चरण 1 परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. RSMSSB स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 में कुल 300 प्रश्न पूछे गए थे जो कुल 200 नंबरों के थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया गया है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया गया. आंसर की 6 नवंबर को जारी की गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें RSMSSB स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट