RRB Technician Grade 3 Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने तकनीशियन ग्रेड 3 की आंसर की जारी कर दी है. CEN 02/2024 (TECHNICIAN-III) क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स शीट और आंसर की 6 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे उपलब्ध हो गई हैं. उम्मीदवार आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके लॉग इन कर इन दस्तावेजों तक पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें- एलन मस्क की Tesla में नौकरी पाने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना है जरूरी?
RRB तकनीशियन ग्रेड 3 परीक्षा 20 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी. जारी आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों के पास 11 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे तक का समय है. आधिकारिक वेबसाइट पर पहले के नोटिस में कहा गया था, "योग्य उम्मीदवारों के लिए लॉगिन फॉर्म 6 जनवरी 2025 को सुबह 09:00 बजे से 11 जनवरी 2025 को सुबह 09:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा."
यह भी पढ़ें- कब होंगी RRB NTPC की परीक्षाएं? इन वेबसाइट्स से डाउनलोड कर पाएंगे डेटशीट
RRB Technician Grade 3 Answer Key 2024 कैसे करें डाउनलोड
चरण 1: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर, “CEN 02/2024 - Technician Answer Key and Question Paper” के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें.
चरण 3: अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड को एंटर करें.
चरण 4: स्क्रीन पर दिखाई दे रहे आंसर की देखें.
चरण 5: आंसर की को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें.
चरण 6: यदि जरूरी हो तो दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऑब्जेक्शन उठाएं.
यह भी पढ़ें- कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस? यहां पढ़ते हैं स्टारकिड्स
RRB Technician Grade 3 Answer Key 2024 कितनी है ऑब्जेक्शन फीस
आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न ₹50 का शुल्क और लागू बैंक सेवा शुल्क देना होगा. अगर कोई आपत्ति वैध पाई जाती है, तो उस प्रश्न के लिए भुगतान किया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा.
RRB Technician Grade 3 Answer Key 2024 कितने पदों के लिए हो रहीं भर्तियां
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 9,144 तकनीशियन पदों को भरना है जिनमें से 1,092 तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए और 8,052 तकनीशियन ग्रेड III के लिए हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल आरआरबी वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RRB ने जारी की टेक्नीशियन ग्रेड 3 की आंसर की, यूं करें डाउनलोड