RRB Technician Admit Card 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने तकनीशियन पदों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेड I और ग्रेड III लिखित परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपने संबंधित RRB की रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. CEN 02/2024 तकनीशियन (ग्रेड I और III) के लिए परीक्षा की तारीखों को भी रि-शेड्यूल किया गया है.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
लिखित परीक्षा अब 19, 20, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 दिसंबर 2024 को होने वाली है. RRB तकनीशियन 2024 ग्रेड I के लिए शहर की सूचना पर्ची 10 दिसंबर को उपलब्ध कराई गई थी, जबकि ग्रेड III के लिए पर्ची 13 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी. उम्मीदवार आधिकारिक RRB वेबसाइटों पर दोनों पदों के एडमिट कार्ड का लिंक एक्सेस कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 9144 तकनीशियन के खाली पदों को भरना है जिसमें तकनीशियन ग्रेड I (सिग्नल) के लिए 1,092 पद और तकनीशियन ग्रेड III के लिए 8,052 पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं अल्लू अर्जुन की वाइफ? जानें बिजनेस वुमेन स्नेहा रेड्डी की नेटवर्थ
RRB Technician Admit Card 2024 डाउनलोड करने के स्टेप्स-
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से RRB तकनीशियन एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1 : आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2 : होमपेज पर RRB तकनीशियन एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अगले पेज पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4 : अपना एडमिट कार्ड देखने के लिए सारे डिटेल्स सबमिट करें.
स्टेप 5 : एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी को वेरिफाई करें और उसे डाउनलोड करें.
स्टेप 6 : भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी प्रिंट करें.
उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक से RRB तकनीशियन एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RRB Technician Admit Card 2024 जारी, ये रहा डाउनलोड करने का सीधा लिंक