अगर आपने इंडियन रेलवे के असिस्टेंट लोको पायलट और जूनियर इंजीनियर के पदों को लिए आवेदन किया है तो आपके लिए अहम खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तारीखों का ऐलान कर दिया है. असिस्टेंट लोको पायलट, आरपीएफ एसआई, टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर और दूसरे पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की संभावित डेटशीट जारी कर दी है.
जिन कैंडिडेट्स ने रेलवे भर्ती बोर्ड की इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, वे नीचे परीक्षा की तारीखों को चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वह टीचर जिन्होंने टीना डाबी-इशिता किशोर को बनाया UPSC Topper?
10 दिन पहले पता चल जाएगी एग्जाम सिटी
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के 10 दिन पहले परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी भी जारी कर देगा. आरआरबी एएलपी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 15 नवंबर को, आरपीएफ एसआई के लिए 22 नवंबर को, आरआरबी तकनीशियन परीक्षा के लिए 6 दिसंबर को और आरआरबी जेई और अन्य परीक्षा के लिए 26 नवंबर को जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- टीना डाबी से लेकर अर्तिका शुक्ला तक, जानें अभी कहां पोस्टेड हैं UPSC 2015 के टॉपर्स
एग्जाम के 4 दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
वहीं कैंडिडेट्स एग्जाम से 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड में एग्जाम सिटी और तारीख की जानकारी दी जाएगी. एग्जाम वाले दिन परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों का आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन किया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अपना मूल आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in को विजिट कर सकते हैं.
यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन- https://www.rrbcdg.gov.in/uploads/202401/Tentative%20Schedule-1%20for%20Exams.pdf
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रेलवे ने जारी की परीक्षाओं की डेट शीट, जानें कब होगा कौन सा एग्जाम