RRB Group D Recruitment 2025: अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें लेवल 1 के तहत कई पदों के लिए कुल 32,438 वैकेंसी पर आवेदन शुरू होने वाला है. इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 23 जनवरी 2025 से होगी और 22 फरवरी 2025 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे पात्रता मानदंडों को पूरा कर रहे हों.
यह भी पढ़ें- यूपी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 12वीं पास इस तारीख से करें आवेदन
RRB Group D Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन-
उम्मीदवारों ने कक्षा 10 पास की हो या एनसीवीटी से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) प्राप्त किया हो. इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई 2025 तक 18 से 36 साल के बीच निर्धारित की गई है जिसमें आरआरबी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
RRB Group D Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी: 500 रुपये (सीबीटी में बैठने पर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे)
एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर: 250 रुपये (सीबीटी में उपस्थित होने पर पूरी तरह से वापस कर दिया जाएगा)
उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या दूसरे फीस पेमेंट मोड के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी का मौका, जानें योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल्स
RRB Group D Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न
आरआरबी ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी-1), शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल जांच शामिल है. सीबीटी में इस सेक्शन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
सामान्य विज्ञान: 25 प्रश्न
गणित: 25 प्रश्न
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति: 30 प्रश्न
सामान्य जागरूकता: 20 प्रश्न
हर सही जवाब पर 1 नंबर दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रेलवे में ग्रुप डी के 32,438 पद खाली, यहां चेक करें योग्यता और एप्लीकेशन फीस