पुलिस की नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल राजस्थान में पुलिस में भर्तियां निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 9 हजार से ज्यादा कांस्टेबल्स को भर्ती किया जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2025 हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां इस लेख में हम इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी चीजों की पूरी डिटेल जानेंगे.
कितनी है आयु सीमा
आवेदन करने की आयु सीमा को लेकर सभी के मन में सवाल रहता है. तो इस भर्ती में आयु सीमा कुछ इस प्रकार निर्धारित की गई है.
- जनरल (पुरुष और महिला) उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष
- एससी/एसटी/ओबीसी (पुरुष) के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक
- एससी/एसटी/ओबीसी (महिला) के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तक
संबंधिति विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Indian Air Force ने दिखाया दम, Ganga Expressway पर की 'टच एंड गो' ड्रिल, जानें कैसे रचा इतिहास, देखें Video
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्ल्कि करना होगा. लिंक ओपन हो जाने के बाद उम्मीवार खुद को पंजीकृत करें. पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें. आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें. फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें. अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकलवा लें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 9617 पदों को भरा जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Rajasthan police recruitment
Rajasthan police recruitment: आ गई भर्ती! राजस्थान पुलिस में करना चाहते हैं नौकरी तो यहां जानें आवेदन और परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल