Rajasthan BSTC Result 2024: डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) स्टूडेंट्स के लिए राजस्थान BSTC पहले साल का रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब ऑफिशियल पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें- रेलवे में ग्रुप डी के 32,438 पद खाली, यहां चेक करें योग्यता और एप्लीकेशन फीस
रिजल्ट में उम्मीदवारों को अपना नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल अंक और ओवरऑल क्वॉलिफाइंग स्टेटस जैसे जरूरी डिटेल्स मौजूद होंगे. उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के बाद अपने सारे डिटेल्स जरूर चेक कर लें.
कैसे चेक करें Rajasthan BSTC Result 2024
स्टेप 1: बीएसटीसी डीएलएड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध डीएलएड प्रवेश परीक्षा परिणाम लिंक को खोजें और खोलें.
स्टेप 3: क्लिक करने पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन विवरण सबमिट करें.
स्टेप 4: अब राजस्थान डीएलएड परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5: रिजल्ट को सेव करें और डाउनलोड करें. आगे इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें.
यह भी पढ़ें- यूपी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 12वीं पास इस तारीख से करें आवेदन
सफल उम्मीदवारों के लिए आगे क्या
जिन उम्मीदवारों ने प्रथम वर्ष की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है, उन्हें द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपडेट रहना चाहिए. इसके अलावा जिन छात्रों ने परीक्षा पास नहीं की है या उनके रिजल्ट में कुछ दिक्कतें हैं उन्हें जानकारी या सप्लीमेंट्री एग्जाम से जुड़े अपडेट्स के लिए संबंधित अधिकारियों के संबर्क में रहना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राजस्थान BSTC फर्स्ट ईयर का रिजल्ट जारी, यूं करें डाउनलोड