डीएनए हिंदी: पंजाब में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने ग्रेजुएट टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आपके पास तकनीकी डिग्री या डिप्लोमा है तो पंजाब में नौकरी के लिए शानदार मौका है. PSPCL में नौकरी के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार 20 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर इन खाली पदों के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं.
PSPCL में कुल 439 पद खाली हैं, जिन पर भर्ती होने वाली है. इनमें से 106 पद इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए हैं. 36 पद ऐसे हैं जिस पर कोई भी ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकता है. 297 तकनीशियन अपरेंटिस के लिए हैं. इसके लिए अनिवार्य योग्यता डिप्लोमा है.
PM मोदी को 'गुजरात का कसाई' कहने वाले बिलावल भुट्टो को भारत ने भेजा न्योता
क्या है भर्ती के लिए न्यूनतम आयुसीमा?
1 अप्रैल, 2023 तक जिन अभ्यर्थियों की उम्र 18 साल हो जा रही है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्या है शैक्षिक योग्यता?
ग्रेजुएट अपरेंटिस: किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से इजीनियरिंग में ग्रेजुएशेन. बीकॉम, बीए, बीएससी जैसे स्ट्रीम में भी स्नातक, अप्लाई कर सकते हैं.
टेक्नेशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस: राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
कैसे होगा अभ्यर्थियों का सलेक्शन?
डिग्री या डिप्लोमा धारक कैंडिडेट्स का सलेक्शन एग्जाम में उनके नंबरों के आधार पर होगा.
Delhi Metro में आई भूल भुलैया की 'मंजुलिका' को देख डर से कांपे लोग, 'डरावना' वीडियो वायरल
कैसे करें आवेदन?
1. ऑफिशियल वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाएं
2. अपना नामांकन करें और पोर्टल पर लॉगिन करें.
3. PSPCL की ओर से दिए गए पदों में से किसी एक को सलेक्ट करें.
4. फॉर्म भरें और सबमिट करें.
5. फ्यूचर रिफरेंस के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिजली विभाग में नौकरियों की भरमार, 439 पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें अप्लाई