अगर आप पत्रकार हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. प्रसार भारती ने विभिन्न जोन के लिए सीनियर कॉरेस्पोंडेंट और स्ट्रिंगर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. स्ट्रिंगर पदों के लिए उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 तक और सीनियर कॉरेस्पॉन्डेंट पदों के लिए 29 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. सीनियर कॉरेस्पॉन्डेंट की भर्ती वाराणसी, पंजी, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, विजयवाड़ा एवं तिरुवनंतपुरम ऑफिस के लिए की जाएगी.
यह भी पढ़ें- इवांका से लेकर बैरन ट्रंप तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं Donald Trump के बच्चे
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास जर्नलिज्म में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही उनके पास 5 साल काम का अनुभव भी होना चाहिए. उम्मीगवारों की हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं पर पकड़ होनी चाहिए. उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी-
चयनित स्ट्रिंगर को लोकल कवरेज के लिए 1500 रुपये, दूसरे कवरेज के लिए 1000 और आउट स्टेशन कवरेज के लिए 1800 रुपये दिए जाएंगे. वहीं चयनित सीनियर कॉरेस्पोंडेंट को 80 हजार रुपये से 12,5000 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी. इस पद पर 3 साल के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अनाथालय में रहे, अखबार बेचा... जानें बिना UPSC क्रैक किए कैसे IAS अधिकारी बना यह शख्स
कैसे करें आवेदन
स्ट्रिंगर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा. ठीक ढंग से भरे हुए फॉर्म को 1180 रुपये की फीस के साथ "सहायक निदेशक (समाचार), प्रादेशिक समाचार एकांश, दूरदर्शन केंद्र, शंकर नगर, रायपुर 492007 (छत्तीसगढ़)" के पते पर भेजना होगा. वहीं सीनियर कॉरेस्पोंडेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. applications.prasarbharati.org पर जाकर उम्मीदवार जरूरी जानकारी भरकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
प्रसार भारती में पत्रकारों के लिए नौकरी का मौका, 12,5000 रुपये तक मिलेगी सैलरी