प्रणव गोयल ने साल 2018 में 360 में से 337 मार्क्स हासिल करके जेईई एडवांस्ड के एग्जाम में टॉप करके सुर्खियां बटोरी थीं. JEE मेन NIT, IIIT और GFTI में इंजीनियरिंग एट्रेंस के लिए प्रवेश परीक्षा का पहला चरण है. वहीं JEE एडवांस्ड ज्यादा कॉम्पिटेटिव है और यह आईआईटी में प्रवेश की अहम परीक्षा है. जानें उनकी सफलता की कहानी...

यह भी पढ़ें- कौन है वो दूल्हा जिसकी राष्ट्रपति भवन में हुई शादी? CRPF में इस पद पर हैं पोस्टेड

10वीं-12वीं में मिले थे इतने मार्क्स
चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले प्रणव ने कक्षा 10 में परफेक्ट 10 सीजीपीए हासिल की थी. इसके बाद सीबीएसई कक्षा 12 नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में ट्राइसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) में भी टॉप किया. उन्होंने जेईई मेन 2018 में ऑल इंडिया रैंक 4 रैंक हासिल की थी. उस दौरान दिए गए इंटरव्यू में प्रणव ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी निरंतरता और संतुलित दृष्टिकोण को दिया था.  वह दिन का ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई पर देते थे और तनाव दूर करने के लिए समय निकालकर फिल्में और पौराणिक किताबें पढ़ते थे. उनके माता-पिता एक दवा कंपनी चलाते हैं और उन्होंने भी उनकी तैयारी में अटूट सहयोग दिया. साथ ही उनके शिक्षकों ने भी उनकी तैयारी के दौरान उनका मार्गदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे हैं रणवीर अल्लाहबादिया के पैरेंट्स? इस परिवार के बारे में करीब से जानें

फिलहाल इस कंपनी में कर रहे हैं काम
आज JEE एडवांस्ड 2018 के यह टॉपर हांगकांग में हैं और जेन स्ट्रीट में क्वांटिटेटिव ट्रेडर के तौर पर काम कर रहे हैं. जेन स्ट्रीट एक ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म है जो ट्रेड एसेट के लिए क्वॉन्टिटेटिव एनालिसिस और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. जेईई एडवांस में टॉप करने के बाद प्रणव ने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. इसे नेशनल और इंटरनेशनल रैंकिंग के अनुसार भारत के टॉप आईआईटी में से एक माना गया है. 

यह भी पढ़ें- कश्मीर की दो सहेलियों ने JEE Mains 2025 में किया कमाल, पहले अटेम्प्ट में लाईं 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा स्कोर

इन कंपनियों में भी किया काम
आईआईटी बॉम्बे में रहते हुए उन्होंने 2019 में वेदांतु में डेटा एनालिस्ट के रूप में और बाद में नैनोस्निफ़ टेक्नोलॉजीज में इंटर्नशिप की. 2020 में उन्होंने एक फार्मा कंपनी में एप्लिकेशन डेवलपर के रूप में इंटर्नशिप की और उसके बाद जर्मनी में टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्राउनश्वेग में रिसर्च इंटर्न के रूप में काम किया. 2021 तक उन्होंने फाइनेंस सेक्टर पर अपनी नज़रें जमा ली थीं. आगे सीखने के लिए वह हांगकांग की एक वैश्विक ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट और बाद में अल्फाग्रेप में ट्रेडिंग इंटर्न बन गए.

यह भी पढ़ें- प्रेमानंद जी महाराज के वो शिष्य जो कभी थे आर्मी ऑफिसर, अब राधा रानी की भक्ति में रहते हैं लीन

इस बीच प्रणव गोयल ने कोर्सेरा से डीप लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क और मशीन लर्निंग में अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स भी किया. ट्रेडिंग में उनकी बढ़ती रुचि और उनके तकनीकी ज्ञान ने उन्हें क्वांटिटेटिव फाइनेंस में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए प्रेरित किया. 2022 के मध्य में उन्होंने जेन स्ट्रीट को क्वांटिटेटिव ट्रेडर के पद पर जॉइन किया. उनकी यात्रा यह दर्शाती है कि आज के प्रतिस्पर्धा वाले माहौल में पढ़ाई में टॉपर रहने के बावजूद अपने स्किल को और बेहतर बनाने की भी जरूरत है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.  

Url Title
Pranav Goyal topped JEE Advanced 2018 with 99.999 percentile now he is living such a life working at
Short Title
JEE Advanced 2018 में 99.999 पर्सेंटाइल के साथ किया था टॉप, अब जी रहे ऐसी जिंदगी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pranav Goyal
Caption

Pranav Goyal

Date updated
Date published
Home Title

JEE Advanced 2018 में 99.999 पर्सेंटाइल के साथ किया था टॉप, अब जी रहे ऐसी जिंदगी

Word Count
567
Author Type
Author