प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से मेडिकल स्टूडेंट्स को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि देश में मेडिकल प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अगले 5 साल में देशभर के मेडिकल कॉलेजों में करीब 75 हजार नई सीटें जोड़ी जाएंगी. उन्होंने अपने सरकार की पुरानी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले एक दशक में उनकी सरकार ने कुल सीटों की संख्या बढ़ाकर लगभग 1 लाख कर दिया है.
यह भी पढ़ें- जानें पिछले 5 साल का NEET UG का कटऑफ
हर साल 25 हजार युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाते हैं विदेश
पीएम मोदी ने कहा का 75 हजार और मेडिकल सीटें जुड़ने से मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचेगा और उनपर दबाव कम होगा. इसके अलावा इससे स्टूडेंट्स को देश छोड़कर विदेश में पढ़ने के लिए भी मजबूर नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने कहा- 'पिछले दशक में हमने मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ाकर करीब एक लाख कर दी है. लेकिन आज हर साल करीब 25,000 युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं इसलिए हमने तय किया है कि अगले पांच साल में मेडिकल फील्ड में 75,000 नई सीटें बनाई जाएंगी.'
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार हॉस्पिटल और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की संख्या में भी बढ़ोतरी करेगी. इसके अलावा जून में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि देश का स्वास्थ्य बजट पिछले साल के ₹79,221 करोड़ से बढ़ाकर साल 2024-25 के लिए ₹90,000 करोड़ से अधिक कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 19 दिन, 4 National Level की परीक्षाओं पर आंच, NEET से शुरू हुआ मामला UGC NET तक पहुंचा, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
नीट यूजी विवाद की वजह से चर्चा में आईं मेडिकल सीटें
बता दें नीट यूजी की परीक्षा में विवाद के बाद से पिछले कई महीनों से मेडिकल कॉलेजों की सीटें बहस का विषय बनी हुई हैं. इस मामले ने सत्ता और विपक्ष भाजपा और कांग्रेस के बीच भी राजनीतिक विवाद को जन्म दिया था और दोनों ही पार्टियों में संसद और संसद के बाहर छात्रों के भविष्य को लेकर तीखी नोंकझोंक हुई थी.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
मेडिकल स्टूडेंट्स से PM मोदी का वादा- 'कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी 75,000 सीटें'