Odisha 10th Result 2024: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ने 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो स्टूडेंट्स ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के साथ उनके पासवर्ड की भी जरूरत होगी.
इस साल ओडिशा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी नहीं किया गया. बोर्ड के अध्यक्ष श्रीकांत तरई ने नतीजों का ऐलान किया.
इस साल ओडिशा बोर्ड से 10वीं में 96.07 फीसदी बच्चे पास हुए. लड़कों के मुकाबले ज्यादा लड़कियां पास हुईं. लड़कियों का पास परसेंट 96.73% जबकि लड़कों का पास परसेंट 95.39% रहा.
यह भी पढ़ें- स्टूडेंट को 200 में से मिले 212 नंबर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिजल्ट
कैसे चेक करें Odisha 10th Result 2024
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर Odisha Matric Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक विंडो खुलेगा, अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर एंटर करें.
- आपका Odisha Class 10 Result 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
यह भी पढ़ें- माफिया डॉन अतीक अहमद के दोनों बेटे CISCE बोर्ड की परीक्षा में पास, जानें कितने परसेंट नंबर मिले
करीब 5.5 लाख स्टूडेंट्स ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. जो स्टूडेंट्स मैट्रिक में पास नहीं हो पाए हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने का मौका दिया जाएगा. ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ओडिशा बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी, 96.07% स्टूडेंट्स हुए पास