UGC NET June 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिबिलटी टेस्ट (यूजीसी नेट) जून 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख आधिकारिक तौर पर बढ़ा दी है. उम्मीदवारों के पास अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 12 मई 2025 रात 11:59 बजे तक का समय है. यह फैसला उम्मीदवारों से मिले कई निवेदन के जवाब में लिया गया है जिसमें तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया गया था.
UGC NET June 2025 एप्लीकेशन फीस और फॉर्म में सुधार करने की तारीख भी बढ़ी
यूजीसी नेट जून 2025 जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और भारत के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जा रहा है. एनटीए ने यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाने के साथ एग्जाम एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख भी संशोधित कर दी है. उम्मीदवार अब 13 मई 2025 तक रात 11:59 बजे तक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से अपनी फीस जमा कर सकते हैं. एनटीए ने जमा किए गए आवेदन पत्रों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खुलने की तारीख में भी संशोधन किया है. आवेदक 14 मई से 15 मई 2025 के बीच रात 11:59 बजे तक अपने डिटेल्स में जरूरी बदलाव कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार की सुविधा रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किए गए पोर्टल में उपलब्ध होगी.
उम्मीदवार यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
UGC NET June 2025 के लिए आवेदन कैसे करें-
उम्मीदवार UGC NET जून 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
चरण 2. पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं.
चरण 3. व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें.
चरण 4. नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
चरण 5. ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके लागू परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
चरण 6. आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.
उम्मीदवार यहां क्लिक करके भी यूजीसी नेट जून 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

UGC NET June 2025
NTA ने UGC NET June 2025 के लिए बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख, यहां चेक करें Official Notification