डीएनए हिंदी: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अगले साल 2024 में आयोजित होने वाली देश की बड़ी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. एनटीए के नोटिफिकेशन के मुताबिक, NEET यूजी और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2024) की परीक्षा मई 2024 में आयोजित की जाएगी. जबकि JEE मेन (संयुक्त प्रवेश परीक्षा ) एग्जाम सेशन-1 जनवरी-फरवरी 2024 में होगा. सेशन- अप्रैल 2024 में लिया जाएगा. छात्र परीक्षा से जुड़ा पूरा शेड्यूल NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई 2024 जनवरी-फरवरी और अप्रैल में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. जिसके मुताबिक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट या नीट यूजी 2024 में 5 मई को होगी. कैलेंडर के मुताबिक जेईई मेन का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा. वहीं, दूसरा सत्र 1 से 15 अप्रैल 2024 के बीच होगा. जेईई सेशन की दोनों परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित मोड में होगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि जेईई मेन आईआईआईटी, एनआईटी सहित अन्य कॉलेजों में बीटेक एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi पर Yamaha बाइक को सिर्फ 7,999 रुपये में ले जायें घर, यहां जानें सबकुछ
कब होगी नीट और CUET की परीक्षा?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी परीक्षा 15 से 31 मई के बीच निर्धारित है. वहीं, CUET पीजी 11 से 28 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी. नीट यूजी की परीक्षा 05 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं का रिजल्ट परीक्षा के तीन हफ्ते के भीतर जारी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जल्द एनटीए की तरफ से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीखों को लेकर भी ऐलान किया जाएगा. जिसके बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NTA ने जारी किया परीक्षाओं का शेड्यूल, जानें कब होंगे JEE, NEET और CUET के एग्जाम