NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी 2025 के रजिस्ट्रेशन और एग्जाम प्रोसेस को और बेहतर बनाने के लिए एक अहम बदलाव किया है. परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए एनटीए ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री(APAAR) आईडी से NEET UG 2025 को इंटीग्रेट करेगा. ऑफिशियल नोटिस में एनटीए ने उम्मीदवारों से आवेदन और परीक्षा प्रक्रिया के दौरान अपने APAAR आईडी के साथ-साथ आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है. एनटीए ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट या पासिंग सर्टिफिकेट पर दी गई जानकारी के अनुसार अपने आधार क्रेडेंशियल को अपडेट करें.
यह भी पढ़ें- मिलिए सतना की अफसर बिटिया प्रिया पाठक से, रातभर पढ़ाई करके DSP से बनीं डिप्टी कलेक्टर
ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है, 'वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आसानी और परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता को बढ़ाने के लिए अपडेट किए गए क्रेडेंशियल की अनुशंसा की जाती है. नीट यूजी 2025 की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपने नियत समय में शुरू होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्रेडेंशियल को उनकी 10वीं की मार्कशीट/पासिंग सर्टिफिकेट के अनुसार आधार में अपडेट करें. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि आपका आधार ओटीपी-आधारित वेरिफिकेशन के लिए वैध मोबाइल नंबर से जुड़ा हो.'
यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे से पढ़ाई कर US में मोटी सैलरी वाली जॉब, फिर आलीशान जिंदगी छोड़ कैसे नास्तिक संकेत पारेख बने साधु?
NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए आधार क्यों है जरूरी?
-आधार उम्मीदवार के डिटेल्स को ऑटोमेटिक भरने में मदद करता है जिससे मैनुअल गलतियां कम हो और आवेदन प्रक्रिया में तेजी आती है.
- इससे अटेंडेट वेरिफिकेशन में भी सहूलियत होगी.
- फेस रिकगनिशन जैसी सुविधा से आधार सिक्योरिटी को बढ़ाता है और यह सुनिश्चित होता है कि एग्जाम साइकल के दौरान उम्मीदवारों की विशिष्ट पहचान हो.
यह भी पढ़ें- लंदन से पढ़ाई, यूके लाइसेंस... ब्यूटी विद ब्रेन हैं IAS अतहर आमिर खान की डॉक्टर वाइफ
NEET UG 2025 आधार के लिए NTA की गाइडलाइंस-
एनटीए ने उम्मीदवारों को अपने आधार पर निम्नलिखित क्रेडेंशियल अपडेट करने की सलाह दी है-
आधार विवरण अपडेट करें: सुनिश्चित करें कि आपकी आधार जानकारी, विशेष रूप से आपका नाम और जन्म तिथि (आपकी 10वीं की मार्कशीट से मेल खाती है) सटीक है. यह किसी भी नज़दीकी आधार इनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर किया जा सकता है.
आधार को वैध मोबाइल नंबर से लिंक करें: पंजीकरण और परीक्षा के दौरान ओटीपी-आधारित वेरिफिकेशन के लिए अपने आधार को वैलिड मोबाइल नंबर से लिंक करें.
फेस रिकगनिशन का लाभ उठाएं: नई शुरू की गई आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन विधि मैथड तेजी से और सिक्योर आइडेंटिटी वेरिफिकेशन को सक्षम बनाती है जिससे परीक्षा हॉल में प्रवेश आसान हो जाता है.
एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा और इसका विवरण आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
NTA ने NEET UG 2025 को लेकर बदला नियम, जानें APAAR ID की क्यों होगी जरूरत