शिक्षा मंत्रालय आज नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जारी करेगा. आप यह रैंकिंग ऑफिशियल वेबसाइट www.nirfindia.org पर चेक कर पाएंगे. टॉप रैंकिंग इंस्टीट्यूट्स को 13 ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल, इनोवेशन, एग्रीकल्चर, संबद्ध संस्थान और रिसर्च इंस्टीट्यूट की कैटेगरी होगी.
यह भी पढ़ें- कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं? ये रहे देश के टॉप Law College
NIRF रैंकिग में किसी इंस्टीट्यूट को टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्स, ग्रेजुएशन रिजल्ट, रिसर्च, धारणा, आउटरीच और इन्क्लूसिविटी पर मापा जाता है. इस साल इंस्टीट्यूट्स की ओवरऑल रैंकिंग और डिस्प्लिन स्पेसिफिक रैंकिंग दोनों जारी की जाएगी.
पिछले साल आईआईटी मद्रास ओवरऑल रैंकिंग में टॉप पर था. दूसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बेंगलुरु और तीसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली था. यूनिवर्सिटी कैटिगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बेंगलुरु टॉप पर था. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दूसरे नंबर पर और जामिया मिलिया इस्लामिया तीसरे नंबर पर था.
यह भी पढ़ें- हरियाणा में टीचरों की बंपर भर्तियां, 10-12वीं पास करें आवेदन
कॉलेज की लिस्ट में टॉप पर मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज दूसरे और प्रेसिडेंसी कॉलेज तीसरे नंबर पर था. रिसर्च कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बेंगलुरु टॉप पर, आईआईटी मद्रास दूसरे नंबर पर और आईआईटी दिल्ली तीसरे नंबर पर रहा है. बता दें नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अनुमोदित क्या था और इसे 29 सितंबर 2015 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
आज जारी होगी NIRF 2024 रैंकिंग, पिछले साल टॉप पर थे ये यूनिवर्सिटी और कॉलेज