अगर आप न्यूजीलैंड में हायर स्टडीज कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड एक्सीलेंस अवॉर्ड के जुलाई 2025 सत्र का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड एक्सीलेंस अवॉर्ड खासतौर से इंडियन स्टूडेंट्स के लिए एक स्कॉलरशिप स्कीम है. न्यूजीलैंड एक्सीलेंस अवॉर्ड न्यूजीलैंड में हायर एजुकेशन हासिल करने वाले इंडियन स्टूडेंट्स को सहायता देने के लिए डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें- क्या है Rhodes Scholarship? स्टाइपेंड के रूप मिलते हैं ₹14 लाख, DU के 3 छात्रों ने मारी बाजी
कौन हैं इस स्कॉलरशिप के पात्र
आयु: आवेदन के समय उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
नागरिकता: वर्तमान में भारत की नागरिकता हो और न्यूज़ीलैंड या ऑस्ट्रेलिया का नागरिक या स्थायी निवासी न हों.
निवास: आवेदन के समय भारत में निवास करें.
छात्र वीज़ा: छात्र न्यूजीलैंड के वीज़ा के लिए इमिग्रेशन की आवश्यकताओं को पूरा करें.
एडमिशन: न्यूजीलैंड यूनिवर्सिटी में किसी पात्र पाठ्यक्रम के लिए बिना शर्त एडमिशन का ऑफर मिला हो.
इसके अलावा दूसरी यूनिवर्सिटियों में इन पात्रता से अलग खास पात्रता मानदंड हो सकते हैं जो उनकी संबंधित आधिकारिक वेबसाइटों पर देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- NCERT ने बंद कर दी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना, जानिए क्या है वजह
न्यूजीलैंड के यूनिवर्सिटी ने भारत के कई इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी की है. आईआईटी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और आईआईटीडी के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने भारत और न्यूजीलैंड की कई यूनिवर्सिटी के साथ कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने की भी घोषणा की. यहां उन भारतीय और न्यूजीलैंड यूनिवर्सिटी की सूची दी गई है जिन्होंने कई सब्जेक्ट में शोध के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं:
– ऑकलैंड यूनिवर्सिटी और मणिपाल हायर एजुकेशन एकेडमी (एमएएचई)
– ऑकलैंड यूनिवर्सिटी और आईआईटी खड़गपुर
– ऑकलैंड यूनिवर्सिटी और टेक महिंद्रा
– वाइकाटो यूनिवर्सिटी और बेनेट यूनिवर्सिटी
– व्हाइटक्लिफ कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड डिज़ाइन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (एनआईडी)
– व्हाइटक्लिफ कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड डिजाइन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) दिल्ली
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

New Zealand scholarship (सांकेतिक तस्वीर)
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने इंडियन स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप का किया ऐलान, जानें कौन कर सकता है अप्लाई