नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विवादास्पद फिजिक्स सवाल के सही जवाब पर विचार के बाद नीट यूजी 2024 का रिजल्ट रि-रिवाइज किया है. इस साल का जनरल कैटेगरी का कट ऑफ रिजल्ट के रि-रिवाइज होने के बाद अब 720-164 से घटकर 720-162 हो गया है. वहीं ऑल इंडिया रैंक 1 पर अब 17 स्टूडेंट्स हैं जिनका परसेंटाइल स्कोर 99.9992714 है.
यह भी पढ़ें- NEET UG 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित, छात्र इस लिंक से करें चेक
किस कैटेगरी के लिए कितना घटा कटऑफ
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए NEET UG कट-ऑफ 161-127 है. इसी तरह SC, ST और OBC कैटेगरी के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए NEET UG 2024 कट ऑफ 143-127 है.
सामान्य वर्ग के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए MBBS और BDS के लिए NEET कट-ऑफ 50वीं है, OBC, SC और ST उम्मीदवारों के लिए यह 40वीं है. एनटीए ऑल इंडिया कॉमन मेरिट लिस्ट में स्कोर किए गए अधिकतम मार्क्स के आधार पर नीट यूजी परसेंटाइल का निर्धारण करता है.
यह भी पढ़ें- 10 लाख तक लोन, टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप, Budget 2024 में एजुकेशन सेक्टर को मिले खास तोहफे
नीचे जानें किस कैटेगरी की कितनी है NEET UG 2024 की कटऑफ-
इस साल 24,06,079 स्टूडेंट्स ने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्टर किया था जिसमें से 23,33,162 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे और 13,15,853 स्टूडेंट्स नीट यूजी की परीक्षा में सफल हुए हैं. एनटीए के 26 जुलाई को शेयर किए हुए डाटा के मुताबिक सभी पास हुए स्टूडेंट्स में 5,46,566 पुरुष, 7,69,277 महिला और 10 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
NTA ने जारी किया NEET UG 2024 का रि-रिवाइज्ड रिजल्ट, सभी कैटेगरी में कम हुआ कट-ऑफ