नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट (UG) 2025 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है. इस पाठ्यक्रम में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के प्रमुख टॉपिक शामिल हैं. जो स्टूडेंट्स आगे चलकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं और नीट यूजी की परीक्षा देना चाहते हैं, वे सिलेबस के मुताबिक पढ़ाई की रणनीति बनाकर अपनी तैयारी कर सकते हैं. स्टूडेंट्स एनएमसी की वेबसाइट nmc.org.in पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है, 'सभी हितधारकों खासतौर पर इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के तहत एक स्वायत्त निकाय अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने NEET (UG) 2025 पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है और इसे NMC की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. हितधारकों को सलाह दी जाती है कि वे शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए अध्ययन सामग्री तैयार करने और NEET (UG) 2025 परीक्षा की तैयारी के लिए इस सिलेबस का इस्तेमाल करें. '
यह भी पढ़ें- कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? हार्वर्ड से की है पढ़ाई, विमान उड़ाने का भी है लाइसेंस
फिजिक्स का सिलेबस
इकाई 1: भौतिकी और मापन, इकाई 2: किनेमैटिक्स, इकाई 3: गति के नियम, इकाई 4: कार्य, ऊर्जा और शक्ति, इकाई 5: घूर्णन गति, इकाई 6: गुरुत्वाकर्षण, इकाई 7: ठोस और तरल पदार्थ के गुण, इकाई 8: ऊष्मागतिकी, इकाई 9: गैसों का गतिज सिद्धांत, इकाई 10: दोलन और तरंगें, इकाई 11: इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, इकाई 12: करंट बिजली, इकाई 13: करंट और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव, इकाई 14: विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धाराएं, इकाई 15: विद्युत चुम्बकीय तरंगें, इकाई 16: ऑपटिक्स, इकाई 17: पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति, इकाई 18: परमाणु और नाभिक, इकाई 19: इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इकाई 20: प्रयोगात्मक कौशल.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड
केमेस्ट्री का सिलेबस
इकाई 1: रसायन विज्ञान में कुछ बुनियादी अवधारणाएँ, इकाई 2: परमाणु संरचना, इकाई 3: रासायनिक संबंध और आणविक संरचना, इकाई 4: रासायनिक ऊष्मागतिकी, इकाई 5: समाधान, इकाई 6: संतुलन, इकाई 7: रेडॉक्स प्रतिक्रियाएँ और इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, इकाई 8: रासायनिक गतिकी, इकाई 9: तत्वों का वर्गीकरण और गुणों में आवधिकता, इकाई 10: पी-ब्लॉक तत्व, इकाई 11: डी- और एफ-ब्लॉक तत्व, इकाई 12: समन्वय यौगिक, इकाई 13: कार्बनिक यौगिकों का शुद्धिकरण और लक्षण वर्णन, इकाई 14: कार्बनिक रसायन विज्ञान के कुछ बुनियादी सिद्धांत, इकाई 15: हाइड्रोकार्बन, इकाई 16: हैलोजन युक्त कार्बनिक यौगिक, इकाई 17: ऑक्सीजन युक्त कार्बनिक यौगिक, इकाई 18: नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक, इकाई 19: जैव अणु, इकाई 20: व्यावहारिक रसायन विज्ञान से संबंधित सिद्धांत.
बायोलॉजी का सिलेबस
जीवित जगत में विविधता, प्राणियों और पौधों में संरचनात्मक संगठन, कोशिका संरचना और कार्य, पादप शरीरक्रिया विज्ञान, मानव शरीरक्रिया विज्ञान, प्रजनन, आनुवंशिकी और विकास, जीव विज्ञान और मानव कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग, पारिस्थितिकी और पर्यावरण.
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें NEET UG 2025 का सिलेबस https://www.nmc.org.in/MCIRest/open/getDocument?path=%2FDocuments%2FPublic%2FPortal%2FLatestNews%2FneetUG2025.pdf
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
NEET UG 2025 की परीक्षा में क्या-क्या आएगा? NMC ने जारी किया सिलेबस