नीट अंडरग्रेजुएट 2024 की परीक्षा में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी को लेकर अहम अपडेट सामने आया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही भी है तो उससे पूरी तरह से निपटा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- NEET Re Exam की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन होगी परीक्षा, दो नए तरीकों से बनेगा Result
सुप्रीम कोर्ट अब 8 जुलाई को इस मामले की सुनवाई करेगा. नीट मामले में अमूल्य विजय पिनापति और नितिन विजय की ओर से याचिका दायर कर पेपर लीक के जांच की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट याचिकाकर्ता के मुताबिक आज ही फैसला नहीं सुना सकता. बच्चों ने मेहनत से तैयारी की है और उनकी मेहनत को हम भूल नहीं सकते.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाया स्टे, NEET-UG के 1,563 छात्रों से ग्रेस अंक वापस लेगी सरकार
पिछले हफ्ते एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि नीट यूजी परीक्षा में जिन 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उन्हें खत्म किया जाएगा. उम्मीदवार 23 जून को दोबारा नीट की परीक्षा दे सकते हैं और इसका रिजल्ट 30 जून से पहले जारी कर दिया जाएगा.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Supreme Court
NEET धांधली पर सुप्रीम कोर्ट का NTA और केंद्र सरकार को नोटिस