NABARD office Assistant Recruitment: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट NABARD ने ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पद के लिए कुल 108 वैकेंसी है. 10वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अक्टूबर से शुरू होंगे और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है. आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को NABARD की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें- 5 IITian जिन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पास की UPSC, आज हैं IAS-IPS
कितना देना होगा आवेदन शुल्क-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस के लिए आवेदन निःशुल्क है. उन्हें केवल 50 रुपये इंटीमेशन चार्ज देना होगा. दूसरे कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है और उन्हें भी 50 रुपये का इंटीमेशन चार्ज देना होगा.
कौन कर सकता है आवेदन
इस पद पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. भूतपूर्व सैनिकों को 10वीं कक्षा पास होने के अलावा कम से कम 15 साल की ड्यूटी की होनी चाहिए. ऑफिस अटेंडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bollywood के फेमस कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
कितनी मिलेगी सैलरी-
नाबार्ड में ऑफिस अटेंडेंट के पद के लिए वेतन 35,000 रुपये प्रति माह होगा.
चयन प्रक्रिया-
नाबार्ड में ऑफिस अटेंडेंट-ग्रुप सी के पद के लिए चयन दो चरण की परीक्षा के बाद किया जाएगा, जिसमें एक ऑनलाइन परीक्षा और एक भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) शामिल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
NABARD में 10वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, जानें कितनी होगी सैलरी