MSBTE Result Winter 2024: महाराष्ट्र स्टेट टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड (MSBTE) ने दिसंबर 2024 में आयोजित विंटर डिप्लोमा परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र अपने परिणाम MSBTE की आधिकारिक वेबसाइट https://msbte.ac.in/ पर ऑनलाइन देख सकते हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE), मुंबई, दिसंबर 2024 में ऑड सेमेस्टर एग्जाम्स का आयोजन करता है ताकि छात्रों के चुने हुए पाठ्यक्रमों में उनके ज्ञान का आकलन किया जा सके. 

यह भी पढ़ें- कभी SP ऑफिस के बाहर बेचते थे सब्जी, फिर UPSC पास कर बने IPS, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

छात्र अब विभिन्न कार्यक्रमों जैसे डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप, डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग और भी दूसरे कोर्स के रिजल्ट देखने के लिए MSBTE दिसंबर परिणाम 2024 को चेक कर सकते हैं. आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके परिणाम MSBTE की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC में लगातार कम हो रही वैकेंसी, इस बार सिर्फ 979 पदों के लिए मांगे गए आवेदन

MSBTE Result Winter 2024 कैसे करें चेक-
स्टेप 1. आधिकारिक MSBTE वेबसाइट https://msbte.ac.in/ पर जाएं.
स्टेप 2. मेनू बार में "Exam" टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3. ड्रॉपडाउन मेनू से "Result" विकल्प चुनें.
स्टेप 4. MSBTE Winter Diploma Result 2025 के लिए एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी.
स्टेप 5. निर्दिष्ट फ़ील्ड में अपना इनरोलमेंट नंबर और सीट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 7. आपका MSBTE विंटर डिप्लोमा रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 8. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करें और सहेजें.

MSBTE Result Winter 2024 चेक करने का सीधा लिंक

दिसंबर 2024 में विंटर डिप्लोमा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट देखने के पात्र हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने नामांकन नंबर और सीट नंबर की आवश्यकता होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए अपने MSBTE Winter Result 2025 की एक प्रति सुरक्षित रख लें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
MSBTE Result Winter 2024 released at msbte ac in here is direct link to download
Short Title
MSBTE Result Winter 2024 जारी, msbte.ac.in पर इस डायरेक्ट लिंक से चेक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MSBTE Result Winter 2024
Caption

MSBTE Result Winter 2024

Date updated
Date published
Home Title

MSBTE Result Winter 2024 जारी, msbte.ac.in पर इस डायरेक्ट लिंक से चेक

Word Count
361
Author Type
Author