महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी थी वे ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- स्टूडेंट को 200 में से मिले 212 नंबर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिजल्ट
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट 93.37% फीसदी रहा. पिछले साल के मुकाबले इस साल के पासिंग परसेंटेज में 2.12% का इजाफा हुआ है. पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के हिसाब से कोकण डिवीजन(97.51%) पहले नंबर पर रहा, वहीं मुंबई 91.95% के साथ आखिरी पायदान पर रहा. इस साल कुल 13 लाख 87 हजार स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की है जिनमें से 6,582 स्टूडेंट्स दिव्यांग हैं. लड़कियों ने बाजी मारी और 95.44% फीसदी लड़कियां पास हुईं, वहीं लड़कों का पास परसेंट 91.60% फीसदी रहा.
कैसे चेक करें Maharashtra HSC Result 2024
- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर जाएं.
- अब HSC exam results for the year 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका Maharashtra HSC Result 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा. इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.
यह भी पढ़ें- माफिया डॉन अतीक अहमद के दोनों बेटे CISCE बोर्ड की परीक्षा में पास, जानें कितने परसेंट नंबर मिले
बता दें महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इस साल 15,13,909 स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड से 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, इसमें से 8,21,450 लड़के और 6,92,424 लड़कियां शामिल हैं. आर्ट्स स्ट्रीम से 3,81,982 स्टूडेंट्स, साइंस स्ट्रीम से 7,60,046 और कॉमर्स स्ट्रीम से 3,29,905 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया है.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र की 12वीं बोर्ड में लड़कियां अव्वल, यहां चेक करें रिजल्ट