MPPSC Mains Result 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने MPPSC मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो आवेदक एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार 800 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है, जिसमें 204 पदों के लिए 659 का चयन हुआ है. एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 16 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब अंतिम चरण यानी इंटरव्यू में शामिल होंगे
यह भी पढ़ें- इस राज्य में स्टाफ नर्स-पैरामेडिकल की बंपर भर्तियां, जानें योग्यता से जुड़ी डिटेल्स
MPPSC Mains Result 2024 कैसे करें चेक-
– आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
– अगली विंडो पर Written exam result – state service main exam 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
– रिजल्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
– पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर को चेक करें.
– पीडीएफ को डाउनलोड करें और आगे इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
एमपीपीएससी का इंटरव्यू कुल 175 अंकों का होगा. इंटरव्यू पैनल उम्मीदवार की प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी और करेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करेंगे. राज्य सेवाओं के लिए अंतिम चयन मुख्य परीक्षा में संयुक्त प्रदर्शन और साक्षात्कार दौर में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. इस बीच आयोग 16 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा 2025 आयोजित करेगा. एमपी पीएससी परीक्षा कई जिला मुख्यालयों में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मध्य प्रदेश पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, यूं करें चेक