MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने सुबह 10 बजे 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं, वहीं मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित हुई थीं. जो स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
MP Board Result 2025: टॉपर्स का होगा ऐलान
इस साल 10वीं और 12वीं के कुल 16,60,252 स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए थे. इसमें 12वीं के 7,06,475 और हाईस्कूल के 9,53,777 स्टूडेंट्स शामिल थे. मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट के साथ दोनों कक्षाओं के टॉपर्स का ऐलान भी करेगा. पिछले साल 64.49% स्टूडेंट्स 12वीं और 58.10% स्टूडेंट्स 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.
MP Board Result 2025: ओरिजनल मार्कशीट स्कूलों से पाएंगे स्टूडेंट्स
पिछले साल नतीजे 24 अप्रैल को घोषित किए गए थे. वहीं उससे भी पहले 2023 में बोर्ड ने 25 मई को परिणाम घोषित किए थे जिसमें 10.29 लाख से अधिक कक्षा 10 और लगभग 8 लाख कक्षा 12 में स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी थी.एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट में छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों में मिले नंबरों के डिटेल्स दिए गए हैं. स्टूडेंट्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा इसलिए उन्हें अपना ओरिजनल मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों से हासिल होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

MP Board Result 2025 (Image: ANI)
मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किए 10वीं- 12वीं के रिजल्ट, mpbse.nic.in पर यूं करें चेक