MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) इस महीने के अंत तक कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट जारी कर सकता है. जिन स्टूडेंट्स ने मध्य प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है, वे रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइटों mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in से अपनी मार्कशीट एक्सेस और डाउनलोड कर सकेंगे. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि एंटर करना होगा.
इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं.
यह भी पढ़ें- इस स्कूल में एकसाथ पढ़ती थीं अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी, तस्वीरें देख याद आ जाएगा बचपन
MP Board Result 2025: कैसे करें चेक और डाउनलोड
मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं के नतीजे चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इन आसान से स्टेप्स को चेक और डाउनलोड करना होगा-
- किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, या mpbse.mponline.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर MP Board Class 10 Result 2025 और MP Board Class 12 Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.
- अपनी एमपी बोर्ड की मार्कशीट देखें और उसे डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- नेत्रहीन बेटे की आंखें बनकर मां ने क्रैक करा दी UPSC, इस IAS की कहानी जानकर भर आएगा दिल
मध्य प्रदेश बोर्ड में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33% नंबर लाने होंगे. अपने मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स के पास स्क्रूटनी और सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. पिछले साल एमपीबीएसई ने 24 अप्रैल को कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट घोषित किए थे. पिछले साल कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए कुल 8,27,563 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिनमें 4,16,501 लड़के और 4,11,062 लड़कियां शामिल थीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP Board Result 2025
MP Board Result 2025: कब जारी होगा mpbse.nic.in पर मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट