MP Board 10th 12th Toppers 2025: मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे सीएम मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए. इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी. सिंगरौली जिले की प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 500 नंबर मिले हैं. इस तरह से उन्हें 100% मार्क्स हासिल हुए हैं. इसी तरह 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 492 मार्क्स हासिल हुए हैं यानी उन्हें 98.4% मार्क्स मिले हैं.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किए 10वीं- 12वीं के रिजल्ट, mpbse.nic.in पर यूं करें चेक
MP Board Result 2025 मध्य प्रदेश बोर्ड के टॉपर्स कौन?
मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड के दूसरे टॉपर रीवा के आयुष द्विवेदी रहे जिन्हें 499 मार्क्स हासिल हुए. वहीं जबलपुर की शैजाह फातिमा तीसरी टॉपर रहीं जिन्हें 500 में से 498 मार्क्स मिले. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं, वहीं 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित हुई थीं. इस साल 10वीं और 12वीं के कुल 16,60,252 स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए थे. इसमें 12वीं के 7,06,475 और हाईस्कूल के 9,53,777 स्टूडेंट्स शामिल थे.
MP Board Result 2025 मध्य प्रदेश में टूटा 15 सालों का रिकॉर्ड
इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड का 15 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है क्योंकि इस साल सबसे बेहतर रिजल्ट रहा है. प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों के नतीजे ज्यादा बेहतर रहे हैं. इस साल 10वीं का रिजल्ट 76.22 फीसदी रहा और 12वीं का रिजल्ट 74.28 फीसदी रहा. मध्य प्रदेश 10वीं रिजल्ट में 212 स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में आए हैं जिसमें 144 छात्राएं हैं और सिर्फ 68 स्टूडेंट्स शामिल है.
MP Board Result 2025 फेल हुए स्टूडेंट्स को 17 जून को मिलेगा दूसरा मौका
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अगर कोई स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में फेल होता है तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नई शिक्षा नीति के तहत उन्हें दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. 17 जून से मध्य प्रदेश में दोबारा परीक्षा होगी जिसमें फेल होने वालों के साथ वो स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं जो अपने रिजल्ट में सुधार करना चाहते हैं. ऐसा प्रयोग करने वाली मध्य प्रदेश देश में तीसरा राज्य बन गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

CUET PG 2025 Result
मध्य प्रदेश बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप