भारत के लाल विश्वा राजकुमार ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. पुडुचेरी के 20 साल के इस स्टूडेंट ने मेमोरी लीग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को तेजी से संख्याओं, चित्रों और शब्दों को तेजी से याद करना होता है. उन्होंने सिर्फ 13.5 सेकंड में 80 रैंडम नंबर का क्रम याद करके यह साबित कर दिया कि मानसिक क्षमताओं की कोई सीमा नहीं होती.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली से इंस्पायर होकर तीसरी रैंक के साथ क्रैक की UPSC, जानें IAS अनन्या रेड्डी की सफलता की कहानी
इस इंस्टीट्यूट के हैं स्टूडेंट
पुडुचेरी के मनाकुला विनयगर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र राजकुमार का ऑनलाइन मुकाबला 16 लोगों से था. प्रतिभागियों को स्क्रीन पर 80 संख्याएं दिखाई गईं. इसके बाद उन्हें वह 'रिकॉल शीट' पर लिखना था. उनकी सफलता उनके समर्पण, अनुशासन और याद रखने की प्राचीन कला में महारत का प्रतिबिंब है. मेमोरी पैलेस तकनीक के मास्टर राजकुमार की सफलता का एक अहम कारण मेमोरी पैलेस तकनीक का इस्तेमाल करना है.
यह भी पढ़ें- सिर्फ क्रिकेटर नहीं बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इस पोस्ट पर हैं युजवेंद्र चहल, इतनी है मंथली सैलरी
हाइड्रेशन और तैयारी: सफलता की कुंजी
अपनी याद रखने की रणनीतियों के अलावा राजकुमार शारीरिक तैयारी, विशेष रूप से हाइड्रेशन पर भी जोर देते हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए राजकुमार ने बताया कि हाइड्रेटेड रहना उनकी याद रखने की गति को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है. उचित हाइड्रेशन सुनिश्चित करता है कि उनका गला सबवोकलाइज़ेशन के लिए साफ रहे जो कि याद रखने की प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा है. पर्याप्त पानी न पीने से राजकुमार पाते हैं कि उनकी गति कम हो जाती है जबकि पर्याप्त पानी पीने से उन्हें जानकारी को अधिक तेज़ी से और स्पष्ट रूप से याद करने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें- कौन है वो दूल्हा जिसकी राष्ट्रपति भवन में हुई शादी? CRPF में इस पद पर हैं पोस्टेड
एक भावनात्मक जीत और भविष्य की आकांक्षाएं-
राजकुमार के लिए मेमोरी लीग वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतना एक बहुत ही भावनात्मक क्षण था. भविष्य को लेकर राजकुमार की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं. अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद वह एक मेमोरी ट्रेनर बनने और भारत में एक मेमोरी इंस्टीट्यूट स्थापित करने का इरादा रखते हैं. इस पहल के माध्यम से उनका उद्देश्य उन तकनीकों को शेयर करना है जिन्होंने उन्हें टॉप पर पहुंचने में मदद की. उनका लक्ष्य मेमोरी ट्रेनिंग को दर्शकों तक पहुंचाना और भारत में संज्ञानात्मक विकास के बढ़ते क्षेत्र में योगदान देना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vishvaa Rajakumar
किस कॉलेज के स्टूडेंट हैं मेमोरी लीग वर्ल्ड चैंपियन विश्वा राजकुमार? फ्यूचर को लेकर ऐसी है तैयारी