IIT JEE देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इसे क्रैक करने के लिए स्टूडेंट्स को ध्यान, समर्पण और मजबूत प्लानिंग की जरूरत होती है. हर साल पूरे भारत से हज़ारों स्टूडेंट्स IIT JEE का एंट्रेंस एग्जाम पास करने और आईआईटी में एडमिशन पाने की कोशिश में एग्जाम देते हैं. लेकिन कुछ प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स ही यह एंट्रेंस एग्जाम पास कर पाते हैं. इन्ही प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स में से एक उम्मीदवार दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वह एक्टर जिन्होंने फिल्मों के लिए UPSC को मारी लात, अमिताभ-शाहरुख के साथ किया काम, अब जी रहे ऐसी लाइफ
अरविंद केजरीवाल भी हैं आईआईटी ग्रेजुएट
पुलकित केजरीवाल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रमुख राजनीतिक नेता, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के बड़े बेटे हैं. अरविंद केजरीवाल खुद देश के सबसे शिक्षित राजनीतिक हस्तियों में से एक है. उन्होंने देश की दो सबसे कठिन परीक्षाएं IIT-JEE और UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास की है. AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उन्होंने 1985 से 1989 तक देश के इस प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है. अपने पिता की तरह ही उनके बच्चे पुलकित केजरीवाल और हर्षिता केजरीवाल भी IIT ग्रेजुएट हैं.
यह भी पढ़ें- देश के 5 सबसे फेमस मुस्लिम IAS, गरीबी को ठेंगा दिखाकर बने अधिकारी
बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं पुलकित
पुलकित का एकेडमिक एक्सीलेंस उनके पिता से उन्हें विरासत में मिली समर्पण और दृढ़ता को दर्शाता है. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर 2019 की सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 96.4% अंक हासिल किया. अपने पिता की तरह ही पुलकित ने भी आईआईटी-जेईई परीक्षा देने का फैसला किया. इस फैसले ने उनके शैक्षणिक भविष्य को आकार दिया. आईआईटी-जेईई पास करने के बाद उन्हें देश के सबसे प्रतिष्ठित इंस्टट्यूट में से एक आईआईटी दिल्ली में दाखिला मिला जहां उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
यह भी पढ़ें- Zomato में मोटी सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, '2 दिमाग' वाले फटाफट करें अप्लाई
अभी इस कंपनी में कर रहे हैं काम
आईआईटी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई खत्म होने के बाद पुलकित केजरीवाल ने अपने प्रोफेशनल लाइफ में कदम रखा. वर्तमान में वह फिनमैकेनिक्स से जुड़े हैं जो दुनिया की जानी-मानी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है. यह कंपनी अत्याधुनिक फाइनेंस से जुड़े समाधान के लिए जानी जाती है और इस कंपनी में पुलकित सम्मानित पद पर काम कर रहे हैं. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है और डीएनए इसकी पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स में किस पद पर काम करेंगे शांतनु नायडू? रतन टाटा के जिगरी यार को मिली बड़ी जिम्मेदारी
केजरीवाल फैमिली एजुकेशन के फील्ड में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है और पुलकित केजरीवाल भी उनमें से एक हैं. दोनों बच्चे पिता अरविंद केजरीवाल की सफलता की कहानी से प्रेरित हैं जिसमें आईआईटी ग्रेजुएट से लेकर सिविल सेवा अधिकारी तक का उनका सफर शामिल है. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए पुलकित और उनकी बहन हर्षिता केजरीवाल दोनों ही आईआईटी ग्रेजुएट हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pulkit Kejriwal
मिलिए अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल से, CBSE में 96%, JEE क्रैक कर IIT दिल्ली से पढ़ाई, अब यहां कर रहे जॉब