NEET PG Cut Off 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 के क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल को कम कर दिया है. NEET PG 2024 क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल को सभी कैटिगरी के लिए घटा दिया गया है. इस संबंध में जारी एमसीसी के एक बयान में कहा गया '..एनएमसी के परामर्श से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए पर्सेंटाइल कम कर दिया गया है.'
यह भी पढ़ें- नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स
कितने परसेंटाइल वाले स्टूडेंट्स काउंसलिंग में ले सकेंगे हिस्सा
सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्र 15 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करके काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे. NEET PG काउंसलिंग के लिए पात्र बनने के लिए आवश्यक नई और संशोधित कट-ऑफ एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के छात्रों के लिए 10 प्रतिशत और उससे अधिक है.
इससे पहले नीट पीजी कट-ऑफ पर्सेंटाइल अनारक्षित श्रेणियों के लिए 50वां, दिव्यांग श्रेणियों के लिए 45वां और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 40वां था.
यह भी पढ़ें- SC ने NEET-PG की परीक्षा टालने की मांग ठुकराई , 'अब नहीं दे सकते ऐसा आदेश'
पिछले साल क्या रहा था कट ऑफ
पिछले साल सभी श्रेणियों में NEET PG क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को शून्य पर लाया गया था. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए NEET PG कट-ऑफ को 2022 में 50वें पर्सेंटाइल से घटाकर 35वां पर्सेंटाइल कर दिया गया था. अनारक्षित दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ को 45वें पर्सेंटाइल से घटाकर 20वां पर्सेंटाइल कर दिया गया था और एससी, एसटी और ओबीसी (एससी, एसटी, ओबीसी के दिव्यांगों सहित) के छात्रों के लिए कट-ऑफ को 40वें पर्सेंटाइल से घटाकर 20वां पर्सेंटाइल कर दिया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MCC ने घटाया NEET PG कटऑफ, चेक करें कितने परसेंटाइल पर करा सकेंगे काउंसलिंग