महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई 2024 में लड़का भाऊ योजना की शुरुआत की है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य राज्य की 10 लाख युवाओं को वास्तविक दुनिया की नौकरी का अनुभव देना है. इस योजना में युवाओं को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ आर्थिक मदद भी मिलेगी. महाराष्ट्र सरकार युवाओं को उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर स्टाइपेंड देगी. अगर आपने 12 वीं तक की पढ़ाई की है तो आपको 6000 रुपये, आईटीआई और डिप्लोमा होल्डर को 8 हजार रुपये और बैचलर्स और पोस्टग्रेजुएट डिग्री धारक को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UP के 7 सबसे तेज-तर्रार IAS अफसरों से मिलिए, अपने फैसलों से जनता की आंखों के बने तारे
कौन कर सकता है आवेदन-
यह कार्यक्रम 18 से 35 वर्ष की आयु के उन युवाओं के लिए खुला है जो महाराष्ट्र के निवासी हैं और जिन्होंने कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है. इसके अलावा योजना के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास उनके आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता भी होना चाहिए.
कैसे करें इस योजना के लिए आवेदन
लडका भाऊ योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cmykpy.mahaswayam.gov.in पर जाना होगा. नए यूजर्स को अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, पता और कॉन्टैक्ट नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को आधार कार्ड, पते का प्रमाण और शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन और अपलोड करना होगा. फिर आवेदक अपनी योग्यता और करियर लक्ष्यों के अनुसार ट्रेनिंग प्रोग्राम चुन सकते हैं. आप आवेदन की समीक्षा कर इसे ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IITian है Google के नए चीफ टेक्नोलॉजिस्ट, सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान
कैसे होगा सिलेक्शन
अथॉरिटी के सबसे पहले आवेदनों का वेरिफिकेशन करेगी और पात्रता की पुष्टि करेगी जिससे चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और प्रोग्राम के बारे में जानकारी मिलेगी. लडका भाऊ योजना यह सुनिश्चित करेगी कि उम्मीदवारों को प्रासंगिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट दिए जाएं, जहां वे व्यावहारिक कौशल और उद्योग ज्ञान विकसित कर सकें.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
-आधार कार्ड
-निवास प्रमाण पत्र
-आयु प्रमाण पत्र
-ड्राइविंग लाइसेंस (वैकल्पिक)
-शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
-मोबाइल नंबर
-पासपोर्ट साइज का फोटो
-बैंक खाता पासबुक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यहां के युवाओं को सरकार देगी 10 हजार तक भत्ता, जानें इस योजना के बारे में सबकुछ