अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में IIT दिल्ली के छात्र प्रियांशु चमोली (Priyanshu Chamoli) की किस्मत चमक गई. प्रियांशु ने रकम तो ज्यादा नहीं जीती लेकिन वह सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गया. साथ ही उसने अपने संघर्षों की कहानी सुनाकर सबका दिल जीत लिया.
प्रियांशु चमोली मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है. हिमांशू केबीसी के हॉट सीट पर बैठे और सवालों का सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपये की रकम जीती. इस दौरान उन्होंने बिग बी को अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की.
प्रियांशु ने बताया कि वह अपनी माता-पिता के साथ नोएडा में रहते हैं. उनके पिता मनोज चमोली डीपीएस स्कूल में लाइब्रेरियन हैं. जबकि मां गृहिणी हैं. पिता मनोज चमोली ने बताया कि प्रियांशु बचपन से ही पढ़ाई में होशियार था, उसने 10वीं में 99.8 और 12वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके बाद साल 2023 में IIT दिल्ली में एडमिशन लिया.
ट्यूशन पढ़ाकर 3 दोस्तों कराया पास
प्रियांशु ने बताया था कि उसके तीन दोस्त आईआईटी टर्म एग्जाम में फेल हो गए थे. उन्होंने तीनों को ट्यूशन पढ़ाया और इसके बाद वो अच्छे नंबर के साथ पास हो गए. उन्होंने कहा कि वह केबीसी से जीती राशि को समाज की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी विकसित खर्च करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Priyanshu Chamoli in kbc
KBC 16 में IIT के छात्र प्रियांशु की चमकी किस्मत, अमिताभ बच्चन को सुनाई संघर्ष की कहानी