JEE Mains City Intimation Slip 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA जल्द ही JEE Mains 2025 सेशन 2 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने वाला है. जिन स्टूडेंट्स ने जेईई मेन्स की परीक्षा के लिए रजिस्टर किया है, वे इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए जेईई मेन्स की परीक्षा 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित करेगा. इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद एनटीए जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी करेगा.
यह भी पढ़ें- भारत का JEE Main या चीन का गाओकाओ, कौन सा एग्जाम है ज्यादा कठिन?
JEE Mains सिटी इंटिमेशन स्लिप को न समझें एडमिट कार्ड
स्टूडेंट्स को यह ध्यान रखना होगा कि वे इंटिमेशन स्लिप को अपना एडमिट कार्ड न समझ बैठें. दोनों ही अलग-अलग चीजें हैं. इंटिमेशन स्लिप के जरिए स्टूडेंट्स को सिर्फ इस बात की जानकारी मिलेगी कि आखिर उनका एग्जाम किस शहर में होगा. इंटिमेशन स्लिप इसलिए जारी किया जाता है ताकि उम्मीदवार उस शहर में पहुंचने की प्लानिंग कर सकें, जहां उनकी परीक्षा होने वाली है.
यह भी पढ़ें- जेईई मेन्स का रजिस्ट्रेशन शुरू, जनवरी में होगी परीक्षा, जानें एग्जाम का पैटर्न
जनवरी और अप्रैल में होती है जेईई मेन्स की परीक्षा
वहीं उम्मीदवारों को अपने साथ एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी है क्योंकि इसके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिलती है. जेईई मेन्स की परीक्षा एनआईटी, आईआईटी और दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. जेईई मेन्स की परीक्षा साल में दो बार जनवरी और अप्रैल सत्र के लिए आयोजित की जाती हैं. जेईई मेन्स के जनवरी सेशन में पेपर 1 (बीई/ बीटेक ) के लिए 13,11,544 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025
JEE Mains City Intimation Slip 2025: जेईई मेन्स का सिटी इंटिमेशन स्लिप कब होगा जारी? चेक करें डिटेल्स