नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने 2025 सत्र के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स की परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस साल भी JEE मेन दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला सत्र 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाना है, जबकि अगला सत्र अप्रैल 2025 में आयोजित किया जाएगा. JEE मेन दो पेपरों के लिए पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (BArch/BPharm) आयोजित किया जाता है.
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
28 अक्टूबर से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी 28 अक्टूबर से शुरू हो गया है और 22 नवंबर तक जारी रहेगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके परिणाम 12 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
एनटीए ने जेईई मेन 2025 की तारीखों के अलावा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( सीयूईटी ) की परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी
साल 2024 में जेईई मेन जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया गया था. जनवरी सत्र की परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक और अप्रैल सत्र की परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. पिछले साल जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर को शुरू हुआ था और एक महीने से अधिक समय तक जारी रहा था. उसके बाद शहर की सूचना पर्ची भी उपलब्ध कराई गई थी।
पिछले साल इतने स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम
जनवरी 2024 (सत्र 1) परीक्षा में रजिस्टर्ड कुल उम्मीदवारों की संख्या 12,21,624 थी, जिनमें से 11,70,048 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे और अप्रैल 2024 (सत्र 2) परीक्षा में कुल 11,79,569 उम्मीदवार रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से 10,67,959 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की कुल संख्या 2022 में 10.26 लाख से बढ़कर 2023 में 11.62 लाख हो गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
JEE Mains 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा कब होगी? यहां चेक करें पूरा शेड्यूल