JEE Mains 2025: जेईई मेन परीक्षा कल यानी 22 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इस साल JEE Main सेशन 1 परीक्षा के लिए करीब 13.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आप JEE Main 2025 परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी पा सकते हैं. पेपर 1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को देशभर में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- अनाथालय में रहे, अखबार बेचा... जानें बिना UPSC क्रैक किए कैसे IAS अधिकारी बना यह शख्स
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. पेपर 2A (बी.आर्क), पेपर 2B ( बी प्लानिंग) और पेपर 2A और 2B (बी आर्क और बी प्लानिंग) की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी.
जेईई मेन 2025 ड्रेस कोड और दिशानिर्देश
पेपर देने जाने वाले उम्मीदवारों को कपड़ों के मामले में अपने आराम और सादगी पर ध्यान देना चाहिए. ऐसी चीजों से परहेज करें जो सुरक्षा संबंधी समस्याएं पैदाकर सकती हैं. उम्मीदवारों को धातु से बनी एक्सेसरीज़ पहनने से बचना चाहिए क्योंकि वे सुरक्षा जांच में बाधा डाल सकती हैं. अपने कपड़े हल्के रखें और मौसम के हिसाब से चुनें.
यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025 की इंटीमेशन स्लिप जारी, जानें कब तक आएगा एडमिट कार्ड और कैसे करें डाउनलोड
पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड
-बकल या धातु की सजावट वाले कपड़े पहनने से बचें.
- टोपी, मफलर या सिर को ढकने वाली कोई भी चीज़ न पहनें.
- आराम के लिए हल्के और हवादार कपड़े चुनें.
- चेन, कंगन और अंगूठी सहित आभूषण की अनुमति नहीं है.
- मोटे तलवों वाले जूते पहनने से बचें, उम्मीदवारों को साधारण सैंडल या चप्पल पहनने की सलाह दी जाती है.
महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड
-स्टोल, दुपट्टा, स्कार्फ या ऐसा कोई कपड़ा पहनने से बचें जिससे सिक्योरिटी चेक में देरी हो.
-आभूषण या धातु की वस्तुएं जैसे अंगूठी, झुमके या कंगन न पहनें.
- मौसम के अनुकूल साधारण एवं आरामदायक कपड़े पहनें.
- भारी सामान या चश्मे पहनकर बिलकुल भी न जाएं.
यह भी पढ़ें- 3 सरकारी नौकरियों को छोड़ा, 7 बार पास किया UGC NET, जानें रूपेश कुमार झा की 'आचार्य' बनने की कहानी
JEE Mains 2025 परीक्षा के दिन क्या करें और क्या न करें
परीक्षा के दिन क्या करें:
1. जल्दी पहुंचें : परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
2. अपनी निर्धारित सीट पर बैठें : परीक्षा हॉल खुलते ही सीधे अपनी निर्धारित सीट पर बैठें.
3. निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुनें : परीक्षा अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों पर ध्यान दें.
4. अपना प्रवेश पत्र दिखाएं : अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर अपना प्रवेश पत्र दिखाने के लिए तैयार रहें.
5. प्रिंटेड एडमिट कार्ड ले जाएं : परीक्षा केंद्र पर अपने जेईई मेन एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी साथ लाएं.
6. यदि आवश्यक हो तो सहायता मांगें : यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े जैसे तकनीकी समस्या या प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता हो तो निरीक्षक या केंद्र अधीक्षक से संपर्क करें.
7. अपनी सभी स्टेशनरी साथ ले जाएं : परीक्षा के लिए आवश्यक स्टेशनरी सामान जैसे बॉल पॉइंट पेन और अन्य सामान साथ ले जाएं.
8. पहचान प्रमाण : NTA से अप्रूव्ड ऑथराइज्ड फोटो पहचान पत्रों में से एक साथ रखें. पहचान पत्र मूल और वैध होना चाहिए जो एक्सपायर न हो.
यह भी पढ़ें- कौन है IITian बाबा की गर्लफ्रेंड? जानें लड़की संग तस्वीर वायरल होने पर क्या बोले अभय सिंह
परीक्षा के दिन क्या न करें:
1.किसी और की सीट पर न बैठें : केवल अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठें.
2. प्रतिबंधित वस्तुएं न लाएं : इन वस्तुओं को घर पर ही छोड़ दें क्योंकि इनकी अनुमति नहीं है:
-उपकरण, ज्यामिति बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स
- कागज़, स्टेशनरी या कोई भी मुद्रित/लिखित सामग्री
-भोजन, पेय (पैक या खुला हुआ) या पानी की बोतलें
-मोबाइल फोन, इयरफ़ोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर या स्मार्टवॉच
-कैमरा, टेप रिकॉर्डर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट/उपकरण
-कोई भी धातु की वस्तु
मधुमेह रोगी अपने साथ चीनी की गोलियां, फल (जैसे केला, संतरा या सेब) और पारदर्शी पानी की बोतल ला सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
JEE Mains 2025 की परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान