जेईई मेन का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में हिसार के सक्षम जिंदल ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. जेईई मेन सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. जेईई से कई बच्चों का सपना जुड़ा होता है. उन्हीं छात्रों में से एक हैं सक्षम जिंदल. सक्षम जिंदल ने बताया कि कई माता-पिता अपने बच्चों पर बहुत सारी संदर्भ किताबें और कोचिंग क्लासेस का ढेर लगाकर अत्यधिक शैक्षणिक दबाव डालते हैं. हालांकि, इन सबके पीछे उनके मन में उनके बच्चे की सफलता की इच्छा होती है. लेकिन ये इच्छा अक्सर छात्रों में तनाव, चिंता और जलन का कारण पैदा कर देती है. ऐसे में जेईई मेन में 100 पर्सेंटाइल अंक लाने वाले सक्षम जिंदल ने एक टिप साझा की, जिससे उन्हें इतने अच्छे अंक लाने में मदद मिली.
सक्षम जिंदल ने कही ये बात
उन्होंने मीडिया से कहा, "मैंने पूरी तरह से NCERT पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करके रसायन विज्ञान की तैयारी की. JEE मेन में, NCERT पाठ्यक्रम के अलावा किसी संदर्भ पुस्तक या सामग्री की आवश्यकता नहीं है." उन्होंने कहा, "मैं बार-बार व्यावहारिक प्रश्न हल करता था. इससे मेरा आत्मविश्वास मजबूत हुआ." भारत में, JEE मेन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को प्रतिष्ठित संस्थानों और आशाजनक करियर के प्रवेश द्वार के रूप में देखा जाता है. माता-पिता का मानना है कि अधिक पुस्तकें और संसाधन बेहतर तैयारी के बराबर हैं, लेकिन वास्तव में, इससे भ्रम पैदा हो सकता है और सीखने में बाधा आ सकती है.
ये भी पढ़ें-CUET PG 2025 Exam Date: सीयूईटी पीजी परीक्षा की डेटशीट जारी, 3 शिफ्ट में होगा एग्जाम, यहां देखे पूरा शेड्यूल
बच्चों को वैचारिक स्पष्टता और समस्या-समाधान पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देने के बजाय, उन्हें कई सामग्रियों को एक साथ रखने के लिए मजबूर किया जाता है, जिससे अक्सर थकावट होती है. अच्छे अंक प्राप्त करने का दबाव उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे पढ़ाई में प्रेरणा और रुचि कम हो सकती है. आपको बता दें कि, सिर्फ JEE Main ही नहीं, सक्षम ने CBSE कक्षा 10 की परीक्षा में 97.8% अंक प्राप्त किए थे और साथ ही विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं में पदक भी जीते थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JEE मेन में 100 Percentile लाने वाले सक्षम जिंदल ने बताया सफलता का राज, सभी मम्मी-पापा को भी सुनना चाहिए टॉपर के मन की बात