जयपुर के आयुष सिंघल ने जेईई मेन्स 2025 के पहले सेशन में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत और लगन का परचम लहराया है. आयुष फिलहाल 12वीं कक्षा के छात्र हैं और उनका सपना आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना है. उनकी सफलता न सिर्फ उनके परिवार बल्कि राजस्थान का भी नाम रोशन कर रही है. उनका मानना है कि रिवीजन के बिना सफलता पाना मुश्किल है. एक मीडिया इंटरव्यू में आयुष ने बताया कि सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज है फोकस और अनुशासन. उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी और मोबाइल का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए किया. आयुष बताते हैं कि सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने के बजाय उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की तैयारी पर ध्यान दिया.

सोशल मीडिया पर फालतू समय नहीं बिताया
बातचीत के दौरान आयुष ने बताया कि आज के समय में कई छात्र सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय गंवाते हैं, लेकिन उसने कभी सोशल मीडिया पर फालतू समय नहीं बिताया. वह मोबाइल का इस्तेमाल केवल सिलेबस से संबंधित जानकारी के लिए करता है और पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने के कारण उसने 100 फीसदी अंक हासिल किए.

पढ़ाई का रूटीन
आयुष ने नियमित रूप से स्कूल, कोचिंग और घर पर पढ़ाई की. एग्जाम से कुछ महीने पहले उन्होंने रोजाना 12-13 घंटे पढ़ाई करना शुरू किया.

  • केमिस्ट्री: 6 बार रिवीजन किया
  • फिजिक्स: 1 बार रिवीजन किया
  • मैथ्स: 2 बार रिवीजन किया

परिवार का सहयोग
आयुष ने बताया कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बने, लेकिन उनकी रुचि इंजीनियरिंग में थी. जब उन्होंने अपनी पसंद के बारे में बताया तो परिवार ने पूरा सहयोग किया. पढ़ाई के दौरान खाली समय में वह अपने दादा-दादी से कहानियां सुनकर प्रेरणा लेते थे.


यह भी पढ़ें: JEE मेन में 100 पर्सेंटाइल लाकर ओम प्रकाश ने रचा इतिहास, कभी न करें ये गलतियां, छात्रों को दी खास सलाह


भविष्य की योजनाएं
जब उनसे भविष्य की योजनाएं के बारे में पूछा गया तो आयुष का सपना है कि वह आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर किसी मल्टीनेशनल कंपनी में ऊंचे पद पर काम करें. उनकी सफलता यह साबित करती है कि मेहनत और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jee main topper ayush singhal shares his success story mantra discover the secret behind his success and the sacrifices
Short Title
JEE Main में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले आयुष सिंहल ने बताया सक्सेस का सीक्रेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IIT JEE Topper Ayush Singhal
Caption

IIT JEE Topper Ayush Singhal Success Story

Date updated
Date published
Home Title

JEE Main में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले आयुष सिंहल ने बताया सक्सेस का सीक्रेट, जानें टॉपर बनने के लिए क्या छोड़ा
 

Word Count
386
Author Type
Author