देश के कई युवाओं का सपना होता है जेईई. छात्र इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन दुगनी रात चौगुनी मेहनत करते हैं. कई छात्रों में पढ़ाई का ऐसा जुनून होता है कि वो खाना-पीना और सोना तक भूल जाते हैं. दुनियादारी से दूर अपनी एक अलग दुनिया बसा, बस दिन-रात ये छात्र आईआईटी के सपने देखते हैं. लेकिन कई छात्र कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना भूल जाते हैं. हाल ही में जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजे आए हैं, जिसमें तमाम उम्मीदवारों ने परीक्षा टॉप की है. इन्हीं में से एक हैं रक्षा दिनेश हेगड़े. रक्षा ने जेईई मेन 2025 की बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 5 हासिल की है और वह कर्नाटक की स्टेट टॉपर बनी हैं.
रक्षा ने बताया Success Secret
रक्षा दिनेश हेगड़े ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल हासिल किया है. रक्षा ने अपने टॉप करने के कुछ सीक्रेट शेयर किए हैं. जो जेईई की तैयारी कर रहे युवाओं के काम आ सकती है. रक्षा ने बताया कि उन्होंने जेईई मेन के लिए कोचिंग तो की ही, इसके साथ ही NCERT की किताबों और मॉडल पेपर्स का भी सहारा लिया. रक्षा ने एक मीडिया से बातचीत में बताया कि जनरल एप्टीट्यूड के लिए उन्होंने कई तरह के ऑनलाइन संसाधनों का भी सहारा लिया. इसके साथ ही उन्होंने पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र भी साल्व किए.
रक्षा ने जेईई मेन परीक्षा से पहले सैंपल पेपर्स और मॉक टेस्ट हल करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया. रक्षा ने बताया कि जेईई की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट बहुत जरूरी हैं. मॉक टेस्ट से छात्र अपन कमजोरियों का आंकलन कर सकते हैं और टाइम मैनेजमेंट भी सीख सकते हैं. ये दोनों चीजें उम्मीदवारों को असल परीक्षा में बहुत काम आती हैं. रक्षा के अनुसार उन्होंने गणित और एप्टीट्यूड के लिए लगभग 200 से 300 मॉक टेस्ट हल किए. इन सबसे रक्षा को बहुत मदद मिला.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JEE मेन में 99.98 Percentile लाने वाली रक्षा ने जिस तरह से की तैयारी, हर स्टूडेंट को सीखनी चाहिए ये बात