कई स्टूडेंट्स इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि JEE Main 2025 सेशन 1 का रिजल्ट घोषित हुआ है या नहीं. ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर स्कोरकार्ड लिंक दिखाई दे रहा है, लेकिन यह काम नहीं कर रहा है. अपने परिणाम देखने की कोशिश कर रहे स्टूडेंट्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रिजल्ट पेज पर "500 Internal Server Error" दिख रहा है. एक बार जब NTA इसे ठीक कर देता है तो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपने रिजल्ट देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें- जेईई मेन्स का रजिस्ट्रेशन शुरू, जनवरी में होगी परीक्षा, जानें एग्जाम का पैटर्न

स्टूडेंट्स उसी वेबसाइट से बीई/बीटेक परीक्षा के लिए अपना जेईई मेन 2025 स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन जनवरी सेशन 1 की परीक्षाएं 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को आयोजित की गई थीं, जिसमें बीई/बीटेक (पेपर 1) और बीआर्क/बीप्लानिंग (पेपर 2) के लिए 13,00,273 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

इससे पहले NTA ने JEE Main 2025 के लिए फाइनल आंसर की जारी की थी. न्यूनतम योग्यता अंक या कट-ऑफ पर्सेंटाइल को पूरा करने वाले उम्मीदवार BE/BTech कोर्स में एडमिशन के पात्र होंगे. हालांकि केवल टॉप 2.5 लाख रैंक वाले स्टूडेंट्स ही JEE एडवांस के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे जो IIT कानपुर IIT एडमिशन के लिए आयोजित करता है.

यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025 की परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

जेईई मेन 2025 सत्र 1 परिणाम कैसे करें चेक-
अभ्यर्थी अपना जेईई मेन रिजल्ट देखने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
-ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर JEE Main 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- एक लॉगिन पेज दिखाई देगा.
- अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड/जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करके ही आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.

यह भी पढ़ें- JEE एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स अक्सर करते हैं ये 10 गलतियां, इनसे पार पा लिया तो सिलेक्शन पक्का

जेईई मेन परीक्षा में बड़े बदलाव
75% मानदंड की दोबारा शुरूआत : एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 12 में कम से कम 75% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 65%) प्राप्त करने होंगे.
जेईई मेन रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी : आवेदन शुल्क में संशोधन किया गया है.
एक समय में एक ही एप्लीकेशन फॉर्म : अभ्यर्थी प्रति सत्र केवल एक ही जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
माता-पिता का विवरण अनिवार्य : आवेदकों को एप्लीकेशन फॉर्म में अपने माता-पिता का विवरण देना होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jee-main-session-1-result-2025-scorecard-declared-final-answer-key-out-cutoff-air-toppers-percentile-official-website-jeemain-nta-nic-in-toppers-list-login-error-delays-access-how-to-check-score
Short Title
JEE Mains Result 2025 Session 1 हुआ जारी? स्कोर कार्ड का लिंक नहीं कर रहा काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JEE Mains Result 2025 Session 1
Caption

JEE Mains Result 2025 Session 1

Date updated
Date published
Home Title

JEE Mains Result 2025 Session 1 हुआ जारी? jeemain.nta.nic.in पर स्कोर कार्ड का लिंक नहीं कर रहा काम

Word Count
469
Author Type
Author