डीएनए हिंदी: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को जेईई मेन 2023 सेशन-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 43 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. टॉपर्स की लिस्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 छात्रों के अंकों को अभी जारी नहीं किया गया है, क्योंकि उनकी जांच की जा रही है. परीक्षा का दूसरा संस्करण इस महीने के शुरू में आयोजित किया गया था.

बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में इस साल 9 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. JEE Main सेशन-2 की परीक्षा 6 से 15 अप्रैल, 2023 के बीच आयोजित की गई थी. जेईई मेन में टॉप 2,50,000 रैंक पाने वाले अभ्यर्थी सीधा जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे. एनटीए ने मेन रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: 'बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को हो फांसी', जंतर-मंतर से बोले केजरीवाल

100 एनटीए अंक प्राप्त करने वालों में तेलंगाना के 11 विद्यार्थी हैं. इसके बाद राजस्थान के पांच, उत्तर प्रदेश के चार, गुजरात के तीन, आंध्र प्रदेश के चार, कर्नाटक के तीन, महाराष्ट्र के दो, दिल्ली के दो और हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के एक-एक विद्यार्थी ने 100 एनटीए अंक हासिल किए हैं. परीक्षा का पहला संस्करण इस साल जनवरी में और दूसरा अप्रैल में आयोजित किया गया था. जेईई-मेन के पेपर-1 और पेपर-2 के नतीजों के आधार पर शीर्ष 2.6 लाख उम्मीदवार जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे. इसी परीक्षा के जरिए 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में दाखिला मिलता है.

NTA JEE Mains 2023 Topper Lis - 100 एनटीए स्कोर

  • आशिक स्टेनी 100
  • अपूर्वा समोता 100
  • अभिनीत मजेटी 100
  • अमोघ जालान 100
  • बिकिना अभिनव चौधरी 100
  • देशांक प्रताप सिंह 100
  • दुग्गीनेनी वेंकट युगेश 100
  • ध्रुव संजय जैन 100
  • ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे 100
  • गुलशन कुमार 100

JEE Main Result 2023: ऐसे चेक करें स्‍कोरकार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन-2 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना जेईई मेन रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्‍स दर्ज करें.
  • इसके बाद जेईई मेन स्‍कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
  • अपने स्‍कोरकार्ड का प्रिंट आउट लेकर भी अपने पास रख लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
jee main result 2023 declared of session 2 43 students score perfect 100 check toppers list jeemain nta nicin
Short Title
जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, 43 छात्रों को मिले 100 पर्सेंट नंबर, देखें टॉपर्स
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JEE MAins Result
Caption

JEE Mains Result (Representational photo)

Date updated
Date published
Home Title

JEE Main Result 2023: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, 43 छात्रों को मिले 100 पर्सेंट नंबर, देखें टॉपर्स की लिस्ट