JEE Advanced 2025 Admit Card: आईआईटी कानपुर आज सुबह 10 बजे जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम या JEE एडवांस 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे. पहले एडमिट कार्ड 11 मई 2025 को जारी होने वाला था लेकिन हालिया जानकारी के मुताबिक अब यह 12 मई यानी आज जारी होगा और 18 मई 2025 तक डाउनलोड के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा के दिन से जुड़े दिशा-निर्देश आदि की जानकारी मिलेगी. उन्हें परीक्षा केंद्र पर जरूरी दस्तावेजों के साथ एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी भी लानी होगी. अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती हो तो एग्जाम कंडक्टिंग अथॉरिटी से संपर्क करना चाहिए और इसकी सूचना देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- भारत पाकिस्तान तनाव के बीच JEE Advanced 2025 Exam कैंसिल? जानें लेटेस्ट अपडेट
JEE एडवांस्ड 2025 18 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में दो पेपरपेपर 1 और 2 होंगे. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. दोनों ही पेपर में उम्मीदवारों का शामिल होना अनिवार्य है. जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन जॉइंट एडमिशन बोर्ड 2025 (जेएबी 2025) के मार्गदर्शन में सात जोनल कॉर्डिनेटिंग आईआईटी करते हैं.
JEE Advanced Admit Cards 2025 कैसे करें डाउनलोड-
उम्मीदवार इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने जेईई एडवांस्ड के एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-
1. आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध JEE Advanced 2025 एडमिट कार्ड लिंक खोलें.
3. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
4. जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड देखें और उसे डाउनलोड करें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JEE Advanced 2025 Admit Card
JEE Advanced 2025 Admit Card: इतने बजे आएगा जेईई एडवांस का एडमिट कार्ड, jeeadv.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड