आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई एडवांस 2025 रविवार 18 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) होंगे, जिनकी अवधि तीन घंटे होगी. दोनों पेपर में शामिल होना अनिवार्य है. जेईई एडवांस का पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा.
यह भी पढ़ें- JEE Mains 2025: क्या बढ़ेगी आवेदन की आखिरी तारीख? जानें NTA का ऑफिशियल अपडेट
अटेंप्ट को बढ़ाने के फैसले से यूटर्न
इस बार जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE एडवांस्ड) के लिए प्रयासों की संख्या दो से बढ़ाकर तीन कर दी थी. हालांकि घोषणा के कुछ ही हफ्ते बाद JAB ने अपना निर्णय वापस ले लिया और JEE एडवांस्ड में प्रयासों की संख्या से संबंधित पिछले वर्षों में इस्तेमाल किए गए पहले के पात्रता मानदंड को बहाल कर दिया.
यह भी पढ़ें- फ्री में JEE Mains 2025 की तैयारी करना चाहते हैं? IIT ने लॉन्च किया कोर्स
आधिकारिक नोटिस में कहा गया, 'संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) ने 05 नवंबर 2024 की प्रेस विज्ञप्ति में उल्लिखित मानदंड के स्थान पर जेईई (एडवांस्ड) में प्रयासों की संख्या से संबंधित पिछले वर्षों के पूर्व पात्रता मानदंड को बहाल करने का निर्णय लिया गया है. यह फैसला 15 नवंबर 2024 को आयोजित जेएबी की बैठक में विभिन्न प्रतिस्पर्धी आवश्यकताओं पर विचार करने के बाद किया गया है. इसके परिणामस्वरूप 2013 से पहले के पात्रता मानदंडों को बहाल कर दिया गया है और अन्य सभी पात्रता मानदंड समान रहेंगे.'
क्या होनी चाहिए आयुसीमा
जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की जन्मतिथि 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद की होनी चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में पांच साल की छूट भी दी गई है. जेईई एडवांस 2025 के लिए अन्य पात्रता समान रहेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
18 मई को होगी जेईई एडवांस की परीक्षा, जानें जरूरी डिटेल्स